ETV Bharat / bharat

श्रीनगर पुलिस ने LeT के हाइब्रिड आतंकी को किया गिरफ्तार - श्रीनगर पुलिस हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार किया

श्रीनगर पुलिस ने यहां के बेमिना क्षेत्र से एलईटी संगठन के लिए हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

srinagar police arrested let hybrid terrorist
श्रीनगर पुलिस ने LeT के हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार किया
author img

By

Published : May 27, 2022, 3:47 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बेमिना क्षेत्र में आतंकी मूवमेंट के बारे में मिली विशेष टिप पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि श्रीनगर और सीआरपीएफ ने मिलकर बेमिना क्रॉसिंग पर नाकाबंदी की. इस बीच एक संदिग्ध आतंकी वहां से गुजरा जिसने नाके पर मौजूद जवानों को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद जवानों ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तार किए आतंकी ने बताया कि उसका नासिर अहमद है एवं उसके पिता का नाम अब्दुल अहद है.

यह भी पढ़ें- सुंजवां आतंकी हमले का प्रमुख आरोपी आबिद अहमद मीर गिरफ्तार

आतंकी ने यह भी बताया कि वह सापोर का रहने वाला है. आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह एलईटी संगठन के एक हाइब्रिड आतंकवादी के रूप में काम कर रहा था और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए श्रीनगर शहर में पिस्तौल पहुंचाने की घटना में लिप्त था. पुलिस थाना बेमिना में संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बेमिना क्षेत्र में आतंकी मूवमेंट के बारे में मिली विशेष टिप पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि श्रीनगर और सीआरपीएफ ने मिलकर बेमिना क्रॉसिंग पर नाकाबंदी की. इस बीच एक संदिग्ध आतंकी वहां से गुजरा जिसने नाके पर मौजूद जवानों को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद जवानों ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तार किए आतंकी ने बताया कि उसका नासिर अहमद है एवं उसके पिता का नाम अब्दुल अहद है.

यह भी पढ़ें- सुंजवां आतंकी हमले का प्रमुख आरोपी आबिद अहमद मीर गिरफ्तार

आतंकी ने यह भी बताया कि वह सापोर का रहने वाला है. आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह एलईटी संगठन के एक हाइब्रिड आतंकवादी के रूप में काम कर रहा था और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए श्रीनगर शहर में पिस्तौल पहुंचाने की घटना में लिप्त था. पुलिस थाना बेमिना में संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.