श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बेमिना क्षेत्र में आतंकी मूवमेंट के बारे में मिली विशेष टिप पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि श्रीनगर और सीआरपीएफ ने मिलकर बेमिना क्रॉसिंग पर नाकाबंदी की. इस बीच एक संदिग्ध आतंकी वहां से गुजरा जिसने नाके पर मौजूद जवानों को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद जवानों ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तार किए आतंकी ने बताया कि उसका नासिर अहमद है एवं उसके पिता का नाम अब्दुल अहद है.
यह भी पढ़ें- सुंजवां आतंकी हमले का प्रमुख आरोपी आबिद अहमद मीर गिरफ्तार
आतंकी ने यह भी बताया कि वह सापोर का रहने वाला है. आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह एलईटी संगठन के एक हाइब्रिड आतंकवादी के रूप में काम कर रहा था और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए श्रीनगर शहर में पिस्तौल पहुंचाने की घटना में लिप्त था. पुलिस थाना बेमिना में संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.