रामेश्वरम (तमिलनाडु) : श्रीलंकाई नौसेना (Srilanka's Navy) ने कल रात मछली पकड़ने समुद्र में गए भारतीय मछुआरों (Indian Fishermen) के जाल काट दिए. मछुआरों के संगठन के सदस्यों ने रविवार को यह आरोप लगाया. इस घटना की जानकारी राज्य के अधिकारियों को दे दी गई है.
शनिवार को 534 यांत्रिक नौकाओं पर 4,000 से ज्यादा मछुआरे मछली पकड़ने समुद्र में गए थे. वे जब कच्चातीवू के निकट मछली पकड़ रह थे, तभी उनके साथ यह घटना हुई.
पढ़ें : तमिलनाडु में टीके की भारी कमी, पीएम काे लिखा पत्र
मछुआरा संगठन के प्रतिनिधि पी सेसुराजा और एस एमेरिट ने आरोप लगाया कि श्रीलंकाई नौसेना के कर्मियों ने 100 नावों के मछली पकड़ने वाले जाल काट दिए. संगठन के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि राज्य सरकार (state government) इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाए और इसका समाधान किया जाए.
(पीटीआई-भाषा)