ETV Bharat / bharat

Cross Border Love Story: श्रीलंकाई लड़की ने चित्तूर की लड़के से की शादी, टूरिस्ट वीजा पर आई थी भारत - chittoor andhra pradesh

सीमा हैदर और अंजू जैसा एक और केस आंध्र प्रदेश में सामने आया है. यहां श्रीलंका की रहने वाली विग्नेश्वरी नाम की महिला ने भारत आकर चित्तूर के लड़के से शादी की है. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है, 6 अगस्त को उसका वीजा खत्म हो रहा है. उसको नोटिस जारी किया गया है.

Cross Border Love Story
Cross Border Love Story
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 9:42 AM IST

चित्तूर: सीमा हैदर और अंजू के प्यार का किस्सा जगजाहिर है. दोनों ने अपने प्यार के लिए सहरद पार की. ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सामने आया है. श्रीलंका की रहने वाली एक महिला ने वेंकटगिरिकोटा मंडल के एक गांव में रहने वाले एक लड़के से शादी की है. क्षेत्र में यह घटना में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक श्रीलंकाई महिला विग्नेश्वरी और चित्तूर जिले लक्ष्मण फेसबुक के माध्यम से मिले थे. वे एक दूसरे को सात साल से जानते हैं. विग्नेश्वरी ने भारत में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने का मन बनाया और इसी महीने की 8 तारीख को टूरिस्ट वीजा लेकर चेन्नई पहुंची. लक्ष्मण वहां पहुंचा और विग्नेश्वरी को अपने घर ले आया. लक्ष्मण के परिवार वालों की सहमति से 20 जुलाई को वी. कोटा के साईं बाबा मंदिर में उनकी शादी हो गई. तब से विग्नेश्वरी उस परिवार की सदस्य बन गई.

विग्नेश्वरी को नोटिस: खबर है कि जिले के एसपी ने विग्नेश्वरी को तीन दिन पहले चित्तूर बुलाया था. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं, इसलिए नोटिस जारी किया गया है. उनका वीजा 6 अगस्त को खत्म हो रहा है. उन्हें श्रीलंका लौटना होगा.

ये भी पढ़ें-

दरअसल, पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को लेकर 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई और यूपी के ग्रेटर नोएडा अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आ गई थी. भारत में जासूसी करने के शक के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. सीमा हैदर के बाद राजस्थान की अंजू का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. भिवाड़ी की अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से निकाह कर लिया है.

चित्तूर: सीमा हैदर और अंजू के प्यार का किस्सा जगजाहिर है. दोनों ने अपने प्यार के लिए सहरद पार की. ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सामने आया है. श्रीलंका की रहने वाली एक महिला ने वेंकटगिरिकोटा मंडल के एक गांव में रहने वाले एक लड़के से शादी की है. क्षेत्र में यह घटना में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक श्रीलंकाई महिला विग्नेश्वरी और चित्तूर जिले लक्ष्मण फेसबुक के माध्यम से मिले थे. वे एक दूसरे को सात साल से जानते हैं. विग्नेश्वरी ने भारत में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने का मन बनाया और इसी महीने की 8 तारीख को टूरिस्ट वीजा लेकर चेन्नई पहुंची. लक्ष्मण वहां पहुंचा और विग्नेश्वरी को अपने घर ले आया. लक्ष्मण के परिवार वालों की सहमति से 20 जुलाई को वी. कोटा के साईं बाबा मंदिर में उनकी शादी हो गई. तब से विग्नेश्वरी उस परिवार की सदस्य बन गई.

विग्नेश्वरी को नोटिस: खबर है कि जिले के एसपी ने विग्नेश्वरी को तीन दिन पहले चित्तूर बुलाया था. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं, इसलिए नोटिस जारी किया गया है. उनका वीजा 6 अगस्त को खत्म हो रहा है. उन्हें श्रीलंका लौटना होगा.

ये भी पढ़ें-

दरअसल, पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को लेकर 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई और यूपी के ग्रेटर नोएडा अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आ गई थी. भारत में जासूसी करने के शक के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. सीमा हैदर के बाद राजस्थान की अंजू का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. भिवाड़ी की अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से निकाह कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.