एरानाकुलम : नकली एंटीक डीलर (नकली प्राचीन वस्तुओं का डीलर) मोनसन मावुंगल एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में POCSO मामले का भी सामना कर रहा है.
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि मोनसन ने अपने मसाज पार्लर में जासूसी कैमरों का इस्तेमाल किया और सेवा (मसाज) का लाभ उठाने वाले लोगों के न्यूड दृश्य रिकॉर्ड किए हैं. अपराध शाखा को दिए अपने बयान में लड़की ने कहा कि मोनसन ने मसाज पार्लर के अंदर लगे कैमरों के जरिए पीड़िता के नग्न दृश्य भी रिकॉर्ड किए थे.
लड़की ने क्राइम ब्रांच को बताया कि मोनसन ने मसाज पार्लर के अंदर 8 जासूसी कैमरे लगाए हैं और इसके विजुअल्स रिकॉर्ड किए हैं. लड़की ने कथित तौर पर क्राइम ब्रांच को बताया कि ब्लैकमेल के डर से कई लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.
क्राइम ब्रांच की जांच टीम गुरुवार को सबूत जुटाने के लिए मोनसन की नौकर महिला की बेटी (पीड़िता) को उसके घर लेकर गई थी. नकली प्राचीन वस्तुओं का कारोबार करने वाले मोनसन के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें : केरल : कैदी चला रहे ब्यूटी पार्लर, मार्केट से सस्ती सेवाएं