ETV Bharat / bharat

spice jet salary : स्पाइस जेट ने कैप्टन की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की - captains to get salary spice jet

स्पाइसजेट एयरलाइंस ने कैप्टन की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि कैप्टन को बढ़ी हुई सैलरी नवंबर से मिलेगी. उनकी सैलरी अब सात लाख रुपये प्रति महीना हो जाएगी. उन्हें एक सप्ताह में 80 घंटे उड़ान भरनी होगी.

spice jet
स्पाइस जेट
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 12:47 PM IST

मुंबई : दीपावली से ठीक पहले स्पाइस जेट ने अपने कैप्टन के लिए सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया. उन्हें सात लाख रुपये प्रति महीना सैलरी प्राप्त होगी. बढ़ी हुई सैलरी अगले महीने से मिलेगी. कंपनी ने इसके पहले अपने अन्य कर्मचारियों के लिए भी सैलरी बढ़ाने की घोषणा की थी.

  • SpiceJet has announced a revised salary structure for its Captains increasing their monthly remuneration to INR 7 lakh a month for 80 hours of flying. The hike will be applicable from November 1, 2022 onwards. pic.twitter.com/0FW4g4RWFc

    — ANI (@ANI) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्पाइसजेट के पायलटों को सैलरी में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने लगातार दूसरे महीने पायलटों की सैलरी में इजाफा किया. एयरलाइन को सरकार की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत लगभग 225 करोड़ रुपये मिलने वाले थे, जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है.

मुंबई : दीपावली से ठीक पहले स्पाइस जेट ने अपने कैप्टन के लिए सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया. उन्हें सात लाख रुपये प्रति महीना सैलरी प्राप्त होगी. बढ़ी हुई सैलरी अगले महीने से मिलेगी. कंपनी ने इसके पहले अपने अन्य कर्मचारियों के लिए भी सैलरी बढ़ाने की घोषणा की थी.

  • SpiceJet has announced a revised salary structure for its Captains increasing their monthly remuneration to INR 7 lakh a month for 80 hours of flying. The hike will be applicable from November 1, 2022 onwards. pic.twitter.com/0FW4g4RWFc

    — ANI (@ANI) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्पाइसजेट के पायलटों को सैलरी में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने लगातार दूसरे महीने पायलटों की सैलरी में इजाफा किया. एयरलाइन को सरकार की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत लगभग 225 करोड़ रुपये मिलने वाले थे, जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.