रांची: एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच को लेकर दर्शको में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि मोरहाबादी मैदान से स्टेडियम में जाने के लिए दर्शको की कई किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है. कहा जाय तो भारत और जापान के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Womens Asian Champions Trophy 2023: चैंपियनशिप का फाइनल आज, भारत-जापान होंगे आमने-सामने
मोरहाबादी मैदान की भीड़ सुरक्षा कर्मियों के संभाले नहीं संभाल रही है. रांची एसपी के निर्देश पर मोरहाबादी मैदान में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी है.
एसएसपी आवास से लेकर करमटोली चौक तक लगी लाइन: भारत और जापान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मोरहाबादी मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हैं. स्टेडियम की बैठने की कैपेसिटी काफी कम होने की वजह से अनुमान है कि अधिकांश दर्शकों को वापस लौटना पड़ सकता है. मोरहाबादी मैदान के पास रांची एसएसपी के आवास से लेकर करमटोली चौक तक, डीसी आवास से लेकर मोरहाबादी मंदिर तक दर्शको की लाइन लगी हुई है.
अतिरिक्त बल तैनात: रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व से मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा के लिए 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. फाइनल मैच में उमड़ी भीड़ को देखते हुए 100 से ज्यादा अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है ताकि बेहतर तरीके से भीड़ को संभाला जाए.
रात के 8.30 बजे से होगा फाइनल मैच: भारत और जापान के बीच फाइनल मुकाबला रविवार की रात 8:30 से खेला जाएगा. स्टेडियम के अंदर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.