ETV Bharat / bharat

Moosewala Murder Case: गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से दिल्ली लेकर पहुंची पुलिस, खुलेगा उसके अपराध का कच्चा चिट्ठा

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 12:47 PM IST

दिल्ली पुलिस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड व गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से दिल्ली लेकर पहुंच गई है. स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचसीएस धालीवाल दोपहर दो बजे प्रेस कांफ्रेंस कर उसके काले कारनामों का खुलासा करेंगे.

delhi news
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस अजरबैजान से लेकर दिल्ली आ गई है. मंगलवार को दोपहर दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करके दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मीडिया से इस मामले की पूरी जानकारी देने वाली है. स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचसीएस धालीवाल उसके काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे. उसे कोर्ट में पेश कर दिल्ली पुलिस रिमांड मांगेगी ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जा सके. जल्द ही सचिन विश्नोई तिहाड़ जेल में होगा.

सचिन विश्नोई ने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली थी. उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में थी. जब दिल्ली पुलिस को यह पता चला कि वह अज़रबैजान में बैठा है, उसके बाद भारत सरकार के सहयोग से पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सचिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. उसे हाल ही में अजरबैजान की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे अजरबैजान के बाकू से भारत लाया गया है.


सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली थी

सचिन बिश्नोई ने 29 मई 2022 को पंजाब के मंसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी. वारदात से पहले ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह दिल्ली से अजरबैजान भाग गया था. वहीं से उसने सोशल मीडिया के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. विदेश भागने के लिए सचिन बिश्नोई ने संगम विहार के एक पते पर तिलकराज टुटेजा के नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया था. बाद में पुलिस ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

अन्य मामलों में भी कसेगा शिकंजा

सिद्दू मूसेवाला मामले में पकड़े जाने के बाद अब सचिन पर लगे अन्य मामलों की जांच भी तेज की जाएगी. उसने जून में दुबई के एक कारोबारी से भी 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. सचिन बिश्नोई जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है जो विदेशी में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को वहीं से ऑपरेट करता है. सचिन के कहने पर ही संदीप उर्फ केकड़ा ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी.

ये भी पढ़ें: Moosewala murder case: गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को लाने के लिए अजरबैजान पहुंची विशेष टीम, जानें कैसे हुआ था फरार

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस अजरबैजान से लेकर दिल्ली आ गई है. मंगलवार को दोपहर दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करके दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मीडिया से इस मामले की पूरी जानकारी देने वाली है. स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचसीएस धालीवाल उसके काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे. उसे कोर्ट में पेश कर दिल्ली पुलिस रिमांड मांगेगी ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जा सके. जल्द ही सचिन विश्नोई तिहाड़ जेल में होगा.

सचिन विश्नोई ने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली थी. उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में थी. जब दिल्ली पुलिस को यह पता चला कि वह अज़रबैजान में बैठा है, उसके बाद भारत सरकार के सहयोग से पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सचिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. उसे हाल ही में अजरबैजान की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे अजरबैजान के बाकू से भारत लाया गया है.


सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली थी

सचिन बिश्नोई ने 29 मई 2022 को पंजाब के मंसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी. वारदात से पहले ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह दिल्ली से अजरबैजान भाग गया था. वहीं से उसने सोशल मीडिया के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. विदेश भागने के लिए सचिन बिश्नोई ने संगम विहार के एक पते पर तिलकराज टुटेजा के नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया था. बाद में पुलिस ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

अन्य मामलों में भी कसेगा शिकंजा

सिद्दू मूसेवाला मामले में पकड़े जाने के बाद अब सचिन पर लगे अन्य मामलों की जांच भी तेज की जाएगी. उसने जून में दुबई के एक कारोबारी से भी 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. सचिन बिश्नोई जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है जो विदेशी में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को वहीं से ऑपरेट करता है. सचिन के कहने पर ही संदीप उर्फ केकड़ा ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी.

ये भी पढ़ें: Moosewala murder case: गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को लाने के लिए अजरबैजान पहुंची विशेष टीम, जानें कैसे हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.