नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन की दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के कूदने की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर संसद की सुरक्षा समीक्षा करने का आग्रह कर सकते हैं. संसद के सूत्रों ने बताया कि बिरला ने लोकसभा में बुधवार को हुई इस घटना पर चर्चा के लिए बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में नेताओं को इस बात की जानकारी दी. वहीं लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है. इसी क्रम में सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के निर्देशन में एक जांच समिति गठित की गई है. समिति में अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल किए गए हैं.
इससे पहले सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन का हवाला दिया और भाजपा सदस्य प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दोनों व्यक्तियों में से एक सागर शर्मा का निचले सदन का (दर्शक दीर्घा का) पास सिम्हा की अनुशंसा पर बना था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में विभिन्न खामियों का जिक्र किया.
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग अचानक सदन के अंदर कूद गए और केन के जरिये धुआं फैला दिया. इसके तुरंत बाद दोनों को पकड़ लिया गया. सदन में करीब एक बजे शून्यकाल के दौरान यह घटना घटी.
सार्वजनिक दीर्घा में बैठे एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जब कुछ लोकसभा सदस्य प्रदर्शनकारियों का पीछा कर रहे थे, तो उनमें से एक प्रदर्शनकारी ने सदन के अंदर धुएं से भरा एक डिब्बा फेंक दिया.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'दर्शक दीर्घा में बैठे हुए प्रदर्शनकारी कोई नारा नहीं लगा रहे थे और वे अचानक लोकसभा सदन में कूदे. जैसे ही प्रदर्शनकारी सदन के कक्ष में कूदे, सांसदों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने वहां धुएं से भरा एक डिब्बा (कनस्तर) भी फेंका. घटना के दौरान, सुरक्षा निर्देशों के अनुसार हमें बाहर निकाला गया.'
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब सुरक्षा चूक हुई तब लोकसभा की दीर्घा में लगभग 30 से 40 दर्शक बैठे थे. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'पांच परतों की सुरक्षा के बावजूद संसद के अंदर इस तरह की घटना स्तब्ध करने वाली थी.' लगभग उसी समय, एक महिला समेत दो व्यक्तियों ने संसद परिसर के बाहर 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाते हुए कनस्तर से धुआं छोड़ा.
ये भी पढ़ें : लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स, सांसदों ने पकड़ा