चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा अध्यक्ष एस कुलतार सिंह संधवान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से नई दिल्ली में मुलाकात की है. पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद से एस संधवान की राष्ट्रपति के साथ यह पहली मुलाकात रही.
कुलतार सिंह संधवान ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ उनके परिवार के सदस्यों के साथ यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी. अध्यक्ष ने कहा कि मैंने सर्वोच्च पद संभालने और उनके लंबे राजनीतिक अनुभव में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से बहुत कुछ सीखा है.
यह भी पढ़ें- अमित शाह शनिवार को तेलंगाना में भाजपा की जनसभा को करेंगे संबोधित