ETV Bharat / bharat

इंदौर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, BJP को बताया संविधान के लिए खतरा

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे. यहां वे 14 अप्रैल को महू में होने वाले बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:27 PM IST

अखिलेश यादव का बयान

इंदौर। 14 अक्टूबर को इंदौर के महू में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक पर भव्य कार्यक्रम होने वाला है. उसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इंदौर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की बीजेपी पर निशाना साधा.

बीजेपी को बताया संविधान के लिए खतरा: बता दें बाबा साहब अंबेडकर की जयंती शुक्रवार 14 अप्रैल को महू में भव्य तरीके से मनाई जाएगी. इसी कार्यक्रम में शामिल होने अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं. वहीं गुरुवार को अखिलेश यादव इंदौर में समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिलने उनके यहां जाएंगे. जबकि 14 अप्रैल को महू में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मीडिया से चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक बीजेपी रहेगी, तब तक सविधान को खतरा है. बाबा साहब के सिद्धांतों पर खतरा है.

राजनीति से जुड़ी कुछ खबर यहां पढ़ें

कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की: इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ेगी. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के नेता के घर पर पहुंचे तो यहां पर उन्हें धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की की. वहीं मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान अभद्रता का सामना करना पड़ा. बता दें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वर्तमान में यूपी में चल रहे मुद्दे अतीक अहमद से सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आए.

अखिलेश यादव का बयान

इंदौर। 14 अक्टूबर को इंदौर के महू में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक पर भव्य कार्यक्रम होने वाला है. उसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इंदौर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की बीजेपी पर निशाना साधा.

बीजेपी को बताया संविधान के लिए खतरा: बता दें बाबा साहब अंबेडकर की जयंती शुक्रवार 14 अप्रैल को महू में भव्य तरीके से मनाई जाएगी. इसी कार्यक्रम में शामिल होने अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं. वहीं गुरुवार को अखिलेश यादव इंदौर में समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिलने उनके यहां जाएंगे. जबकि 14 अप्रैल को महू में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मीडिया से चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक बीजेपी रहेगी, तब तक सविधान को खतरा है. बाबा साहब के सिद्धांतों पर खतरा है.

राजनीति से जुड़ी कुछ खबर यहां पढ़ें

कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की: इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ेगी. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के नेता के घर पर पहुंचे तो यहां पर उन्हें धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की की. वहीं मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान अभद्रता का सामना करना पड़ा. बता दें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वर्तमान में यूपी में चल रहे मुद्दे अतीक अहमद से सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.