कानपुर: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सोमवार को जब सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे तो कोर्ट परिसर को पूरी तरह से पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था.+ सुरक्षा के नजरिए से पुलिसकर्मियों के साथ ही क्यूआरटी के जवानों के बीच सपा विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
मीडियाकर्मियों ने सपा विधायक से सवाल किया कि क्या अतीक हत्याकांड पर कुछ बोलेंगे तो सपा विधायक इरफान ने मना कर दिया और हाथ हिलाकर सपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इसके बाद कोर्ट में पेश हुए. सपा विधायक के चेहरे पर मुस्कुराहट दिख रही थी. हालांकि, भाई रिजवान का चेहरा लटका हुआ था. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि नियमानुसार सपा विधायक और उनके भाई की पेशी कराई गई है.
डर गए परिवार के सदस्य, महाराजगंज जेल से साथ आए
प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड से सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिजन बहुत अधिक डरे हुए हैं. किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिजन सोमवार को महाराजगंज जेल से कानपुर आते समय पुलिस काफिले के साथ आए. परिजनों ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से कहा कि सपा विधायक की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जाए. वहीं, सपा विधायक की पेशी को देखते हुए कानपुर कोर्ट के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
फिलहाल, सपा विधायक से बातचीत को लेकर मीडिया एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया गया. सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई पर जाजमऊ निवासी एक महिला ने खुद के घर को फूंकने का आरोप लगाया था. इसके बाद से लगातार सपा विधायक व उनके भाई की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: एफआईआर में एक नया खुलासा, अतीक पाकिस्तान से मंगवाता था आरडीएक्स