कानपुर: महानगर के गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम में छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. स्ट्रांग रूम में एक व्यक्ति के बार-बार अंदर और बाहर जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर सपा नेता ने शिकायत दर्ज कराई है. महानगर में 20 फरवरी को मतदान संपन्न हुए थे तब से सभी विधानसभाओं के ईवीएम कानपुर के गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम रखे गए हैं.
सपा की बिल्हौर विधानसभा से प्रत्याशी रचना सिंह ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि स्ट्रांग रूम में एक व्यक्ति बार-बार अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी में आप साफ तौर पर दे सकते हैं कि एक व्यक्ति बार-बार स्ट्रांग रूम के अंदर जा रहा है. उनका आरोप है कि वह व्यक्ति कहीं ना कहीं ईवीएम से छेड़छाड़ की है. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रचना सिंह ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने धांधली का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला
रचना सिंह गौतम ने बताया कि कानपुर गल्ला मंडी में बिल्हौर विधानसभा के रखे EVM के साथ रात्रि के समय एक अज्ञात व्यक्ति रूम के अंदर घुस कर शासन-प्रशासन की मिलीभगत में छेड़खानी की है. चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के हिसाब से स्ट्रांग रूम के पास डीएम को भी जाने की अनुमति नहीं है. चुनाव आयोग मामले को गंभीरता से ले और कार्रवाई करे.