लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने कहा, 'समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की हालत नाजुक है. वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.'
खान को 9 मई को सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उनका कोरोना वायरस बीमारी का इलाज चल रहा है.
उनके बेटे अब्दुल्ला खान को भी उसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें : नेपाल : राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद क्यों लोकप्रिय हैं केपी शर्मा ओली ?
दोनों पिता-पुत्र 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. आजम खान की तबीयत 9 मई को अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अपने बेटे के साथ एक एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ भेजा गया.
खान पिछले साल फरवरी से सीतापुर जेल में बंद है और उसके खिलाफ सौ से अधिक मामले दर्ज हैं.