ETV Bharat / bharat

जब कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ने लगे एक साथ कई फाइटर प्लेन - एक साथ नौ फाइटर प्लेन कोलकाता

कोलकाता एयरपोर्ट पर एक साथ नौ फाइटर प्लेन उतर गए. उसकी गर्जना सुनकर हर कोई तरह-तरह की बातें करने लगा. इसको लेकर लोगों में चिंता व्याप्त न हो, कोलकाता एयरपोर्ट ने स्थिति स्पष्ट कर दी. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर.

koreans plane at kolkata airport
कोलकाता एयरपोर्ट पर कोरियन प्लेन
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:15 PM IST

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार को अचानक ही एक साथ कई फाइटर प्लेनों की उड़ान से हर कोई हैरान रह गया. उन्हें लग रहा था ऐसे समय में जबकि कोई युद्ध नहीं हो रहा हो, आसमान में फाइटर प्लेन क्यों उड़ रहे हैं. तरह-तरह की बातें भी की जाने लगीं. कुछ देर तक दहशत का माहौल भी बन गया था. बाद में कोलकाता एयरपोर्ट ने खुद ही सारी स्थिति स्पष्ट कर दी.

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अनुसार ये सभी फाइटर प्लेन कोरियन एयरफोर्स के थे. उन्होंने बताया कि उनका यह ग्रुप यूरोप के एक एयर शो में हिस्सा लेने गया था. वहां से वापस लौटते समय टेक्निकल स्टॉप के लिए वह भारत के कोलकाता एयरपोर्ट पर रूका. यहां पर प्लेन में ईंधन भरा गया. प्लेन के क्रू मेंबर्स ने रेस्ट ली और उसके बाद फिर वे यहां से रवाना हो गए.

  • Jet, set, rest! After participating in one of the largest aerospace exhibition held in Europe, these 9 striking Korean airforce ferry flights (Aircraft type: T50B) returned from the Airshow in UK and landed at #KolkataAirport for refueling and crew rest on 9th August 2022. pic.twitter.com/QEIPLBnBCD

    — Kolkata Airport (@aaikolairport) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये सभी फाइटर प्लेन टी 50बी ग्रुप के हैं. इन विमानों के ऊपर काले और पीले रंग से ब्लैक ईगल्स लिखा हुआ था. इनकी संख्या नौ थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन कोरियाई फाइटर प्लेन का इस्तेमाल मुख्य रूप से ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : राफेल, सुखोई और मिराज का टच एंड गो, जांबाजों ने दिखाए करतब

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार को अचानक ही एक साथ कई फाइटर प्लेनों की उड़ान से हर कोई हैरान रह गया. उन्हें लग रहा था ऐसे समय में जबकि कोई युद्ध नहीं हो रहा हो, आसमान में फाइटर प्लेन क्यों उड़ रहे हैं. तरह-तरह की बातें भी की जाने लगीं. कुछ देर तक दहशत का माहौल भी बन गया था. बाद में कोलकाता एयरपोर्ट ने खुद ही सारी स्थिति स्पष्ट कर दी.

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अनुसार ये सभी फाइटर प्लेन कोरियन एयरफोर्स के थे. उन्होंने बताया कि उनका यह ग्रुप यूरोप के एक एयर शो में हिस्सा लेने गया था. वहां से वापस लौटते समय टेक्निकल स्टॉप के लिए वह भारत के कोलकाता एयरपोर्ट पर रूका. यहां पर प्लेन में ईंधन भरा गया. प्लेन के क्रू मेंबर्स ने रेस्ट ली और उसके बाद फिर वे यहां से रवाना हो गए.

  • Jet, set, rest! After participating in one of the largest aerospace exhibition held in Europe, these 9 striking Korean airforce ferry flights (Aircraft type: T50B) returned from the Airshow in UK and landed at #KolkataAirport for refueling and crew rest on 9th August 2022. pic.twitter.com/QEIPLBnBCD

    — Kolkata Airport (@aaikolairport) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये सभी फाइटर प्लेन टी 50बी ग्रुप के हैं. इन विमानों के ऊपर काले और पीले रंग से ब्लैक ईगल्स लिखा हुआ था. इनकी संख्या नौ थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन कोरियाई फाइटर प्लेन का इस्तेमाल मुख्य रूप से ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : राफेल, सुखोई और मिराज का टच एंड गो, जांबाजों ने दिखाए करतब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.