बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो व्यक्तियों में से एक के नमूने पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट अगले दो या तीन दिन में आने की उम्मीद है. दोनों व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित पाए गए थे और उनमें से एक में रोग के लक्षण 'डेल्टा स्वरूप से अलग' थे.
हालांकि, उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से यहां आए कोरोना वायरस से पीड़ित इन दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मंत्री ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, 'दो संक्रमित व्यक्तियों में से एक का नमूना कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से अलग है. इसलिए, हमने इसे आईसीएमआर को भेजा। रिपोर्ट मिलने में दो से तीन दिन और लग सकते हैं.'
ओमीक्रॉन स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अधिकारियों के साथ एक बैठक से पहले, सुधाकर ने कहा कि विदेश से आने वाले और कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के लिए वह संभावित पृथक-वास नियमों पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन चिंता : राज्यों को मामलों का पता लगाने को टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन की पहचान की गई है, जिसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)