सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव रोहणा में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक घर में गोलियों की आवाज सुनाई दी. जानकारी मिली है कि युवक ने अपनी युवती पर दो राउंड फायर किए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों ने खुशबू को घायल अवस्था में आनन-फानन खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव रोहणा की 21 साल की छात्रा को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि युवती पर अवैध हथियार से फायरिंग की गई है. जिसके चलते युवती की मौत हो गई है. सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि खुशबू को कितनी गोलियां लगी है.
अस्पताल प्रशासन से सूचना प्राप्त हुई थी कि युवती को गोलियां लगने के बाद अस्पताल में लाया गया है. जिसके बाद युवती के परिजनों को बुलाया गया और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. लड़की को दो गोलियां लगी है. बाकी की डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी. प्रथम जांच में अवैध हथियार की पुष्टि हुई है, बाकी रिकवर करने के बाद ही साफतौर पर कहा जा सकता है.- जीत सिंह बेनीवाल, एसीपी