नई दिल्लीः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव माधवन पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस पर आरोपी को बचाने और कम्प्लेंट वापस लेने के लिए धमकी मिलने का आरोप लगा रही है.
वीडियो में महिला ने कहा है कि मैं आज बहुत ज्यादा दुखी और परेशान होकर ये वीडियो बना रही हूं. माधवन ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसकी एफआईआर मैंने उत्तम नगर थाने में दी है. पुलिस उसको लगातार बचाने रही है. आज तक मुझसे सबूत नहीं मांगा गया, केस की जांच अधिकारी (IO) बदल दी गई. मुझे बताया नहीं गया. मेरी चार्जशीट पेश कर दी गई, मुझे बताया नहीं गया.
एक वकील से मुझे धमकी दिलाई गई. एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया गया. पुलिस पर मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं रहा. प्लीज आप लोगों से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि मेरी मदद कीजिए. गुजारिश है आप लोग प्लीज मेरी मदद करिए.'
पीड़ित महिला ने एफआईआर में बताया था कि पति कांग्रेस कार्यालय में होर्डिंग लगाने का काम करता था. दो साल पहले उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उसने नौकरी के लिए पीपी माधवन से संपर्क किया था.
पूर्व में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 21 जनवरी 2022 को माधवन ने पहली बार महिला को अपने घर पर बुलाया था. माधवन ने उसे बताया कि उनका पत्नी से तलाक हो चुका है. महिला की कई बार माधवन से मुलाकात हुई. इस दौरान कई बार महिला ने अपने साथ जबरदस्ती किए जाने की बात एफआईआर में कही है.
महिला का आरोप है कि माधवन ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. इस मामले में उत्तम नगर थाने में महिला की शिकायत पर माधवन के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं, आरोपों पर माधवन ने कहा कि वो महिला को जानते हैं, लेकिन आरोप गलत हैं.