ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर जताई चिंता - Congress Working Committee

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और कोरोना टाकीकरण को राज्यों पर छोड़ दिया.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : May 10, 2021, 11:43 AM IST

Updated : May 10, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावा में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा.

उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की डिजिटल बैठक में यह भी कहा कि वह इस चुनावी हार के कारणों पर विचार करने के लिए एक छोटे समूह का गठन करना चाहती हैं.

साथ ही सोनिया गांधी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और कोरोना टाकीकरण को राज्यों पर छोड़ दिया. सोनिया गांधी ने सभी के लिए मुफ्त टीके की व्यवस्था किए जाने की मांग. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा सभी को मुफ्त वैक्सीन प्रदान करना आर्थिक रूप से अधिक न्यायसंगत होगा.

'झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत'
विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर सोनिया ने कहा, हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है. यह कहना कम होगा कि हम बहुत निराशा हैं. मेरा इरादा है कि इन झटकों के कारण रहे हर पहलू पर गौर करने के लिए एक छोटे का समूह का गठन करूं और उससे बहुत जल्द रिपोर्ट ली जाए.

उन्होंने कहा, हमें इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे तथा बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला? इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक जरूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो हम सही सबक नहीं लेंगे.

सोनिया ने कहा, जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा. चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया है. वेणुगोपाल कोविड-19 और चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ये चुनाव नतीजें स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि हमें अपनी चीजों को दुरुस्त करना होगा.

पढ़ें- ममता कैबिनेट की ताजपोशी, 43 मंत्रियों ने ली शपथ

गौरतलब है कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी. वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका. पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी. तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावा में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा.

उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की डिजिटल बैठक में यह भी कहा कि वह इस चुनावी हार के कारणों पर विचार करने के लिए एक छोटे समूह का गठन करना चाहती हैं.

साथ ही सोनिया गांधी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और कोरोना टाकीकरण को राज्यों पर छोड़ दिया. सोनिया गांधी ने सभी के लिए मुफ्त टीके की व्यवस्था किए जाने की मांग. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा सभी को मुफ्त वैक्सीन प्रदान करना आर्थिक रूप से अधिक न्यायसंगत होगा.

'झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत'
विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर सोनिया ने कहा, हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है. यह कहना कम होगा कि हम बहुत निराशा हैं. मेरा इरादा है कि इन झटकों के कारण रहे हर पहलू पर गौर करने के लिए एक छोटे का समूह का गठन करूं और उससे बहुत जल्द रिपोर्ट ली जाए.

उन्होंने कहा, हमें इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे तथा बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला? इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक जरूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो हम सही सबक नहीं लेंगे.

सोनिया ने कहा, जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा. चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया है. वेणुगोपाल कोविड-19 और चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ये चुनाव नतीजें स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि हमें अपनी चीजों को दुरुस्त करना होगा.

पढ़ें- ममता कैबिनेट की ताजपोशी, 43 मंत्रियों ने ली शपथ

गौरतलब है कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी. वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका. पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी. तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली.

Last Updated : May 10, 2021, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.