ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में भर्ती - Sonia Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबीयत खराब हो जाने पर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर दी.

Sonia Gandhi
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण रविवार को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बताया कि गांधी की स्थिति स्थिर है और वह अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगी.

उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड संबंधी समस्याओं के कारण आज गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा.' सुरजेवाला ने कहा, 'हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.' इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में नियमित चिकित्सा जांच के लिए पहुंचीं और डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की जा रही है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट

गांधी (75 वर्षीय) दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने को कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था.

बता दें कि पिछले दिनों देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच कांग्रेस के कई नेता वायरस की चपेट में आ गए थे. अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. प्रियंका को संक्रमण के हल्के लक्षण थे. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट किया था.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गहलोत ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित दिक्कतों के कारण रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' उन्होंने आगे कहा कि 'मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

ये भी पढ़ें - कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी के लिए हवन पूजन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण रविवार को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बताया कि गांधी की स्थिति स्थिर है और वह अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगी.

उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड संबंधी समस्याओं के कारण आज गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा.' सुरजेवाला ने कहा, 'हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.' इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में नियमित चिकित्सा जांच के लिए पहुंचीं और डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की जा रही है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट

गांधी (75 वर्षीय) दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने को कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था.

बता दें कि पिछले दिनों देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच कांग्रेस के कई नेता वायरस की चपेट में आ गए थे. अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. प्रियंका को संक्रमण के हल्के लक्षण थे. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट किया था.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गहलोत ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित दिक्कतों के कारण रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' उन्होंने आगे कहा कि 'मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

ये भी पढ़ें - कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी के लिए हवन पूजन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

Last Updated : Jun 12, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.