ETV Bharat / bharat

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव : सोनम कपूर और यश ढुल मतदाताओं काे करेंगे जागरूक - आम आदमी पार्टी

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और क्रिकेटर यश ढुल को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इनकी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से विज्ञापन और एडवर्टाइज करके लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उपचुनाव में मतदान के दिन करोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा.

sonam-kapoor-and-cricketer-yash-dhul-appoint-brand-ambassador-for-rajendra-nagar-assembly-byelection
sonam-kapoor-and-cricketer-yash-dhul-appoint-brand-ambassador-for-rajendra-nagar-assembly-byelection
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:27 PM IST

नई दिल्लीः राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और क्रिकेटर यश ढुल को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्हाेंने बताया कि मतदाताओं काे जागरूक करने के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और अंडर-19 क्रिकेट स्टार यश ढुल को चुनाव का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इनके वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से राजेंद्र नगर की जनता को उपचुनाव में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा. जबकि ऋषभ पंत और मनिका बत्रा जैसे स्टार खिलाड़ी पहले ही चुनाव आयोग से जुड़े हुए हैं. इन दोनों की तस्वीर और वीडियो का प्रयोग भी राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए किया जाएगा.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा में कुल 1,64,698 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 92,221 पुरुष और 72,473 महिलाएं शामिल हैं. जबकि चार थर्ड जेंडर के मतदाता भी शामिल हैं. इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में पहली बार अपने मतों का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1899 है. उपचुनाव में इस बार 32 लोगों ने चुनाव लड़ने के मद्देनजर नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 14 लोगों के नामांकन ही योग्य पाए गए हैं. पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीन इस बार उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि इन मशीनों की मदद से सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके.

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामलों को देखते हुए मतदान के दौरान कोरोना प्राेटाेकाल के सभी नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. इसी काे ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र की संख्या 177 से बढ़ाकर 190 कर दी गई है. हर मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या घटाकर 1250 कर दी गई है. 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के लिए निशुल्क पिक एंड ड्राप की सुविधा चुनाव आयोग के द्वारा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर डेफ एंड डंब एक्सपर्ट जो साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर होंगे उन्हें भी तैनात किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, सड़क पर वोट मांगते दिखेंगे केंद्रीय मंत्री


राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी मिल रहे हैं. अब तक कुल 8 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इनमें से छह प्राथमिकी आम आदमी पार्टी और दो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दर्ज की गयी है. बिना इजाजत जुलूस निकालने को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के खिलाफ एक एक बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है. जिसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि इस बार मतदान से दाे दिन पहले विधानसभा क्षेत्र के अंदर ड्राई डे होगा. बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू होने के बाद से अब तक कुल 299.16 लीटर शराब चुनाव आयोग के द्वारा जब्त की जा चुकी है. साथ ही 2716 व्यक्तियों पर सीआरपीसी और डीपी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर उपचुनाव : 20 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में बीजेपी, AAP ने बनाया नाक का सवाल

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि इस बार युवा मतदाताओं को वोट डालने और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक प्रमुख उपकरण के रूप में चुनाव आयोग प्रयोग कर रहा है. इसके जरिए लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही इस सबके अलावा नुक्कड़ नाटक प्रिंट और रेडियो के माध्यम से भी मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाई जा रही है.

नई दिल्लीः राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और क्रिकेटर यश ढुल को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्हाेंने बताया कि मतदाताओं काे जागरूक करने के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और अंडर-19 क्रिकेट स्टार यश ढुल को चुनाव का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इनके वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से राजेंद्र नगर की जनता को उपचुनाव में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा. जबकि ऋषभ पंत और मनिका बत्रा जैसे स्टार खिलाड़ी पहले ही चुनाव आयोग से जुड़े हुए हैं. इन दोनों की तस्वीर और वीडियो का प्रयोग भी राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए किया जाएगा.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा में कुल 1,64,698 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 92,221 पुरुष और 72,473 महिलाएं शामिल हैं. जबकि चार थर्ड जेंडर के मतदाता भी शामिल हैं. इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में पहली बार अपने मतों का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1899 है. उपचुनाव में इस बार 32 लोगों ने चुनाव लड़ने के मद्देनजर नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 14 लोगों के नामांकन ही योग्य पाए गए हैं. पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीन इस बार उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि इन मशीनों की मदद से सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके.

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामलों को देखते हुए मतदान के दौरान कोरोना प्राेटाेकाल के सभी नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. इसी काे ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र की संख्या 177 से बढ़ाकर 190 कर दी गई है. हर मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या घटाकर 1250 कर दी गई है. 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के लिए निशुल्क पिक एंड ड्राप की सुविधा चुनाव आयोग के द्वारा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर डेफ एंड डंब एक्सपर्ट जो साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर होंगे उन्हें भी तैनात किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, सड़क पर वोट मांगते दिखेंगे केंद्रीय मंत्री


राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी मिल रहे हैं. अब तक कुल 8 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इनमें से छह प्राथमिकी आम आदमी पार्टी और दो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दर्ज की गयी है. बिना इजाजत जुलूस निकालने को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के खिलाफ एक एक बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है. जिसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि इस बार मतदान से दाे दिन पहले विधानसभा क्षेत्र के अंदर ड्राई डे होगा. बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू होने के बाद से अब तक कुल 299.16 लीटर शराब चुनाव आयोग के द्वारा जब्त की जा चुकी है. साथ ही 2716 व्यक्तियों पर सीआरपीसी और डीपी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर उपचुनाव : 20 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में बीजेपी, AAP ने बनाया नाक का सवाल

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि इस बार युवा मतदाताओं को वोट डालने और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक प्रमुख उपकरण के रूप में चुनाव आयोग प्रयोग कर रहा है. इसके जरिए लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही इस सबके अलावा नुक्कड़ नाटक प्रिंट और रेडियो के माध्यम से भी मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.