ETV Bharat / bharat

Sonali Phogat Murder Case: सीबीआई ने होटल में की पूछताछ

सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच के लिये सीबीआई की टीम शुक्रवार को गोवा (CBI took over sonali murder case) पहुंची. सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच गोवा पुलिस ने सीबीआई को हैंडओवर कर दिया है. इसके बाद शनिवार को सीबीआई ने उस होटल में पूछताछ की जहां सोनाली ठहरी थी.

Sonali Phogat Murder Case
Sonali Phogat Murder Case
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:12 AM IST

पणजी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम शनिवार को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित उस होटल में गई, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट पिछले महीने ठहरी थीं. गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोगाट मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गोवा पहुंची सीबीआई की टीम फोगाट की मौत से जुड़े सभी स्थानों पर जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि टीम ने शनिवार को अंजुना के उस होटल के कमरों का निरीक्षण किया, जहां फोगाट और उनके सहयोगी रह रहे थे. उन्होंने बताया कि टीम पूरे दिन होटल में थी और उन्होंने कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की. पुलिस ने मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया. हालांकि सोनाली के परिवार वाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. सोनाई के भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी.

Sonali Phogat Murder Case
होटल में जांच करती सीबीआई की टीम.

पढ़ें: Sonali Phogat Murder Case: सीबीआई ने गोवा पुलिस से ली सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच

जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान सोनाली को ड्रग्स की ओवर डोज दी थी.

मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है. एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है. साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है. इस मामले में शुरुआत से ही गोवा पुलिस जांच कर रही थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये थे.

पणजी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम शनिवार को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित उस होटल में गई, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट पिछले महीने ठहरी थीं. गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोगाट मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गोवा पहुंची सीबीआई की टीम फोगाट की मौत से जुड़े सभी स्थानों पर जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि टीम ने शनिवार को अंजुना के उस होटल के कमरों का निरीक्षण किया, जहां फोगाट और उनके सहयोगी रह रहे थे. उन्होंने बताया कि टीम पूरे दिन होटल में थी और उन्होंने कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की. पुलिस ने मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया. हालांकि सोनाली के परिवार वाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. सोनाई के भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी.

Sonali Phogat Murder Case
होटल में जांच करती सीबीआई की टीम.

पढ़ें: Sonali Phogat Murder Case: सीबीआई ने गोवा पुलिस से ली सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच

जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान सोनाली को ड्रग्स की ओवर डोज दी थी.

मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है. एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है. साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है. इस मामले में शुरुआत से ही गोवा पुलिस जांच कर रही थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.