ETV Bharat / bharat

Bihar News : बेटा करता था शैतानी, मां-बाप ने हत्या कर शव को पोखर में फेंका - Gopalganj News

बिहार के गोपालगंज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने 12 साल के किशोर की हत्या का खुलासा किया है. हत्या कोई और नहीं बल्कि उसका मां-बाप ही निकला है. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें...

gopalganj Etv Bharat
gopalganj Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:21 PM IST

देखें रिपोर्ट.

गोपालगंज : क्या किसी बच्चे की शरारत मां-बाप को इतना परेशान कर सकता है कि उसकी हत्या कर दे. दरअसल जो सनसनीखेज मामला गोपालगंज से आया है वह तो वाकई किसी को भी अंदर से झकझोड़ सकता है. जरा सोचिए उस मां-बाप का कलेजा भी नहीं पिघला होगा जब वह अपने जिगर के टुकड़े को काल के गाल में धकेल रहे होंगे. भला 12 साल के बच्चे के साथ ऐसा करना कहां तक सही है.

ये भी पढ़ें - Gopalganj News: 5 साल के बच्चे का मिला शव, बोले परिजन- सीएम की समाधान यात्रा की भीड़ में खो गया था बेटा

रस्सी से गला दबाकर हत्या : गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में तीन दिन पहले पोखरा किनारे से बरामद एक 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुलासा करते हुए बताया कि किशोर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही माता-पिता द्वारा गैर इरादत तरीके से रस्सी से गला दबाकर की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मां-बाप को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

''शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव कीचड़ से सना हुआ है तथा गले के दोनों तरफ गहरा जख्म है. जांच के दौरान गुप्त सूचना, ग्रामीणों के सहयोग एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पिता शंभु सिंह और माता छोटी देवी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी. जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.''- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

21 मार्च को शव हुआ था बरामद : दरअसल, इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि 20 मार्च को एकडेरवा गांव निवासी शंभू सिंह ने अपने बेटा शिवम के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाया था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मामले का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संजीव कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. इसके बाद 21 मार्च को इस कांड में लापता शिवम कुमार का शवएकडेरवा गांव में छठी माई घाट के बगल में स्थित तालाब के किनारे मिला.

'डराने के लिए गले में रस्सी का फंदा लगाया' : पूछताछ के दौरान मृतक की मां छोटी देवी ने बताया कि उनका बेटा हमेशा अन्य बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था. उनलोगों द्वारा समझाने पर भी बात नहीं मानता था. उसके द्वारा 19 मार्च को बेटे के साथ मारपीट की गयी. बाद में इसके पति शंभू सिंह, जो शराब के नशे में धूत था, के द्वारा भी मारपीट की गयी. डराने के लिए गले में रस्सी का फंदा लगाकर डराने का प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में रस्सी ज्यादा दब जाने के कारण लड़के की मौत हो गई.

पोखरा में फेंक दिया शव : फंसने के डर से छोटी देवी और उसके पति के द्वारा शव को पोखरा में फेंक दिया गया. ग्रामीणों में अफवाह फैलाया गया कि इनके पुत्र का मृत्यु पोखरा में डूबने से हुई है. मृतक के मां-बाप द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त रस्सी को बरामद किया गया. जिससे शिवम का गला घोटा गया था. घर से रस्सी को बरामद किया गया.

देखें रिपोर्ट.

गोपालगंज : क्या किसी बच्चे की शरारत मां-बाप को इतना परेशान कर सकता है कि उसकी हत्या कर दे. दरअसल जो सनसनीखेज मामला गोपालगंज से आया है वह तो वाकई किसी को भी अंदर से झकझोड़ सकता है. जरा सोचिए उस मां-बाप का कलेजा भी नहीं पिघला होगा जब वह अपने जिगर के टुकड़े को काल के गाल में धकेल रहे होंगे. भला 12 साल के बच्चे के साथ ऐसा करना कहां तक सही है.

ये भी पढ़ें - Gopalganj News: 5 साल के बच्चे का मिला शव, बोले परिजन- सीएम की समाधान यात्रा की भीड़ में खो गया था बेटा

रस्सी से गला दबाकर हत्या : गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में तीन दिन पहले पोखरा किनारे से बरामद एक 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुलासा करते हुए बताया कि किशोर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही माता-पिता द्वारा गैर इरादत तरीके से रस्सी से गला दबाकर की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मां-बाप को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

''शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव कीचड़ से सना हुआ है तथा गले के दोनों तरफ गहरा जख्म है. जांच के दौरान गुप्त सूचना, ग्रामीणों के सहयोग एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पिता शंभु सिंह और माता छोटी देवी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी. जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.''- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

21 मार्च को शव हुआ था बरामद : दरअसल, इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि 20 मार्च को एकडेरवा गांव निवासी शंभू सिंह ने अपने बेटा शिवम के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाया था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मामले का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संजीव कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. इसके बाद 21 मार्च को इस कांड में लापता शिवम कुमार का शवएकडेरवा गांव में छठी माई घाट के बगल में स्थित तालाब के किनारे मिला.

'डराने के लिए गले में रस्सी का फंदा लगाया' : पूछताछ के दौरान मृतक की मां छोटी देवी ने बताया कि उनका बेटा हमेशा अन्य बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था. उनलोगों द्वारा समझाने पर भी बात नहीं मानता था. उसके द्वारा 19 मार्च को बेटे के साथ मारपीट की गयी. बाद में इसके पति शंभू सिंह, जो शराब के नशे में धूत था, के द्वारा भी मारपीट की गयी. डराने के लिए गले में रस्सी का फंदा लगाकर डराने का प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में रस्सी ज्यादा दब जाने के कारण लड़के की मौत हो गई.

पोखरा में फेंक दिया शव : फंसने के डर से छोटी देवी और उसके पति के द्वारा शव को पोखरा में फेंक दिया गया. ग्रामीणों में अफवाह फैलाया गया कि इनके पुत्र का मृत्यु पोखरा में डूबने से हुई है. मृतक के मां-बाप द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त रस्सी को बरामद किया गया. जिससे शिवम का गला घोटा गया था. घर से रस्सी को बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.