धनबादः एक चौंकाने वाली और मार्मिक घटना जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू मेरिन गोपालीचक में देखने को मिली है. यहां के रहने वाले ओम कुमार ने घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी रचायी है.
धनबाद में अनोखी शादी (unique wedding in dhanbad) देखने को मिली. एक बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी की. इसके बाद घर में शव का चरण स्पर्श कर माता का अंतिम संस्कार किया. जानकारी के अनुसार बीसीसीएलकर्मी बैजनाथ तुरी के बेटे ओम कुमार की शादी बोकारो पेटरवार थाना क्षेत्र उतासारा रहने वाले मनोज तुरी की बेटी सरोज तुरी के साथ तय हुई थी. 10 जुलाई को दोनों की धूमधाम शादी होनी थी. लेकिन पिछले कई दिनों से बीमार ओम की मां ने गुरुवार देर रात निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
![son-married-in-temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15776717_dnbshaw.jpg)