ETV Bharat / bharat

ओडिशा: पूर्व शाही परिवार में संपत्ति विवाद, बेटे ने की मां की हत्या - former royal family of odisha

परेश कुमारी देवी की पुत्री जयंती सामंत्रे ने कहा, शनिवार को मेरी मां और भाई के बीच झगड़ा हुआ था। इसलिए, मैं अपनी मां को अपने साथ रहने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर ले आई थी. जयंती ने कहा, मुझे नहीं पता कि मंगलवार की रात मेरा भाई कब उस कमरे में दाखिल हुआ जहां मेरी मां सो रही थी.

बेटे ने की मां की हत्या
बेटे ने की मां की हत्या
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:42 AM IST

कटक: ओडिशा के एक पूर्व शाही परिवार की महिला की कटक में संपत्ति विवाद को लेकर उनके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला परेश कुमारी देवी (75) कणिका के पूर्व राजा राजेन्द्र नारायण भांजादेव के पोते की पत्नी थीं. यह परिवार बिदानासी थाना क्षेत्र में श्रीविहार कॉलोनी में रहता है.

परेश कुमारी देवी की पुत्री जयंती सामंत्रे ने कहा, शनिवार को मेरी मां और भाई के बीच झगड़ा हुआ था. इसलिए, मैं अपनी मां को अपने साथ रहने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर ले आई थी. जयंती ने कहा, मुझे नहीं पता कि मंगलवार की रात मेरा भाई कब उस कमरे में दाखिल हुआ जहां मेरी मां सो रही थी. उनकी चीखें सुनने के बाद, मैंने सीसीटीवी स्क्रीन पर देखा कि मेरा भाई मेरी मां पर हमला कर रहा है.

पढ़ें: छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

जयंती ने कहा कि उसका भाई गोपाल नारायण अक्सर 'उसकी जिंदगी बर्बाद करने' के लिए मां को दोषी ठहराता था. कटक के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा, हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

पीटीआई-भाषा

कटक: ओडिशा के एक पूर्व शाही परिवार की महिला की कटक में संपत्ति विवाद को लेकर उनके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला परेश कुमारी देवी (75) कणिका के पूर्व राजा राजेन्द्र नारायण भांजादेव के पोते की पत्नी थीं. यह परिवार बिदानासी थाना क्षेत्र में श्रीविहार कॉलोनी में रहता है.

परेश कुमारी देवी की पुत्री जयंती सामंत्रे ने कहा, शनिवार को मेरी मां और भाई के बीच झगड़ा हुआ था. इसलिए, मैं अपनी मां को अपने साथ रहने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर ले आई थी. जयंती ने कहा, मुझे नहीं पता कि मंगलवार की रात मेरा भाई कब उस कमरे में दाखिल हुआ जहां मेरी मां सो रही थी. उनकी चीखें सुनने के बाद, मैंने सीसीटीवी स्क्रीन पर देखा कि मेरा भाई मेरी मां पर हमला कर रहा है.

पढ़ें: छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

जयंती ने कहा कि उसका भाई गोपाल नारायण अक्सर 'उसकी जिंदगी बर्बाद करने' के लिए मां को दोषी ठहराता था. कटक के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा, हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.