चाईबासा : मानवता और रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की है. जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जोजोगुट्टू गांव में पिता की हत्या में जेल जा चुके एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी और उसके शव को जलाकर चिता पर चिकन बनाने लगा. मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बना लिया और पुलिस को सौंप दिया.
जोजोगुट्टू निवासी लगभग 35 वर्षीय प्रधान सोय मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. उस पर चार वर्ष पूर्व अपने पिता की हत्या करने का भी आरोप है और इस मामले में वह जेल से छूट कर बाहर आया था.
प्रधान सोय ने अपनी मां की हत्या कर दी. इसके बाद घर के आंगन में ही मां की चिता जलाई और उसकी जलती चिता पर मुर्गा सेंक कर खाया. इस जघन्य वारदात के बाद कलियुगी बेटा घर में ही मौजूद रहा. शनिवार की सुबह उसने अपनी मां की अधजली लाश को एक बार फिर घर के चूल्हे के पास फेंक दिया. इसके बाद उसकी बहन सोमवारी सोय ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश हत्याकांड : दो बेटियों की हत्या करने वाले मां-पिता ने बताई चौंकाने वाली बात
ग्रामीणों के अनुसार, प्रधान सोय ने लगभग चार साल पहले अपने पिता गोपाल सोय की भी हत्या कर दी थी.
ग्रामीणों ने प्रधान सोय के हाथ-पांव बांध मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.