रांची : पाकिस्तान को उसकी जमीन पर सीरीज हराकर आई न्यूजीलैंड की टीम रोहित शर्मा के शेरों के सामने ढेर हो गयी. तीन वनडे की सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. सीरीज पर भारतीय टीम ने 3-0 से कब्जा जमा लिया. इस वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी बनाकर भारतीय क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई. अब टी20 का सीरीज होना है.
पहला टी20 मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में होना है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में टिकटों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है. शुभम गिल को देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं. लोकल ब्वॉय इशान किशान पर भी सबकी नजर रहेगी.
इस बीच जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के चार टॉप प्लेयर 25 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के साथ डिनर करेंगे. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक 4 खिलाड़ियों में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. महेंद्र सिंह धोनी का फार्म हाउस रिंग रोड स्थित सिमलिया में है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फार्म हाउस पर भारतीय क्रिकेट टीम के 4 बेहतरीन खिलाड़ियों के डिनर को यादगार बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की है. जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे के बाद विशेष विमान से भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे होटल रेडिशन ब्लू जाएंगे. रांची के इसी होटल में दोनों टीम के खिलाड़ियों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है.
26 जनवरी को एक तरफ पूरा देश जहां गणतंत्र दिवस मना रहा होगा. वहीं दूसरी तरफ जेएससीए स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. जेएससीए प्रबंधन की तरफ से इस मैच को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है. टिकटों को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. सबसे खास बात है कि रांची के लाड़ले धोनी के घर में भारतीय टीम के सितारे डिनर के लिए पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंः IND vs NZ T20: जेएससीए स्टेडियम टिकट काउंटर पर युवक का हंगामा, हिरासत में उपद्रवी