ETV Bharat / bharat

मिलिए कश्मीर की युवा आर्ट डायरेक्टर से, छोटी से उम्र में कमाया नाम - आर्ट डायरेक्टर सोलिहा कुरैशी

कश्मीर की 21 वर्षीय सोलिहा कुरैशी पिछले तीन सालों में छह से अधिक म्यूजिक वीडियो में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं और यह वीडियो काफी प्रसिद्ध हुए हैं.

Soliha Qureshi
Soliha Qureshi
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 5:10 PM IST

श्रीनगर : एक फिल्म के पीछे कई लोगों की मेहनत और लगन होती है, तब जाकर यह सिनेमाघरों में प्रदर्शित होती है. अभिनेताओं को आप फिल्म में देखते हैं, लेकिन कुछ हमेशा पर्दे के पीछे काम करते हैं और उनके काम का विशेष महत्व होता है. इनमें निर्देशक, पटकथा लेखक, कैमरामैन, आर्ट डायरेक्टर आदि शामिल हैं.

देखें वीडियो

आर्ट डायरेक्टर का काम सबसे अहम माना जाता है, लेकिन फिर भी उन्हें वह सोहरत नहीं मिलती जिसके वो असल हकदार हैं. इन्हीं शामिल हैं कश्मीर की सोलिहा कुरैशी. श्रीनगर शहर की रहने वाली 21 वर्षीय सोलिहा कुरैशी पिछले तीन वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने छह से अधिक म्यूजिक वीडियो में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं और यह वीडियो काफी प्रसिद्ध हुए हैं.

सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क
सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क

ईटीवी भारत से बात करते हुए सोलिहा कुरैशी ने कहा कि उन्हें बचपन से कला में दिलचस्पी थी. वह स्केच, एब्सट्रेक्ट और अन्य प्रकार की पेंटिंग करती थीं. जब उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस से प्रस्ताव मिला, तो उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया.

सोलिहा बताती हैं कि वह अब तक, कश्मीर घाटी के कई मशहूर गायकों के साथ काम कर चुकी हैं. सोलिहा कुरैशी ने गर्दिश, बालियारो के अलावा सा रे गा मा म्यूजिक के लिए 'रंग लगाए' एलबम में काम किया है. हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में काम करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि उनकी कला उन्हें जहां भी ले जाएगी, वहां जाएंगी.

raw
raw

सोलिहा का कहना है कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया है, यही वजह है कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं. उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. उन्होंने मुझे ललित कला का अध्ययन करने के लिए कहा. मैं किसी से प्रभावित नहीं हूं, मैं सिर्फ अपने शौक का पीछा कर रही हूं.

सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क
सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की इस 20 वर्षीय युवती ने रचा साइंस फिक्शन का 'शब्द संसार'

श्रीनगर : एक फिल्म के पीछे कई लोगों की मेहनत और लगन होती है, तब जाकर यह सिनेमाघरों में प्रदर्शित होती है. अभिनेताओं को आप फिल्म में देखते हैं, लेकिन कुछ हमेशा पर्दे के पीछे काम करते हैं और उनके काम का विशेष महत्व होता है. इनमें निर्देशक, पटकथा लेखक, कैमरामैन, आर्ट डायरेक्टर आदि शामिल हैं.

देखें वीडियो

आर्ट डायरेक्टर का काम सबसे अहम माना जाता है, लेकिन फिर भी उन्हें वह सोहरत नहीं मिलती जिसके वो असल हकदार हैं. इन्हीं शामिल हैं कश्मीर की सोलिहा कुरैशी. श्रीनगर शहर की रहने वाली 21 वर्षीय सोलिहा कुरैशी पिछले तीन वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने छह से अधिक म्यूजिक वीडियो में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं और यह वीडियो काफी प्रसिद्ध हुए हैं.

सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क
सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क

ईटीवी भारत से बात करते हुए सोलिहा कुरैशी ने कहा कि उन्हें बचपन से कला में दिलचस्पी थी. वह स्केच, एब्सट्रेक्ट और अन्य प्रकार की पेंटिंग करती थीं. जब उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस से प्रस्ताव मिला, तो उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया.

सोलिहा बताती हैं कि वह अब तक, कश्मीर घाटी के कई मशहूर गायकों के साथ काम कर चुकी हैं. सोलिहा कुरैशी ने गर्दिश, बालियारो के अलावा सा रे गा मा म्यूजिक के लिए 'रंग लगाए' एलबम में काम किया है. हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में काम करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि उनकी कला उन्हें जहां भी ले जाएगी, वहां जाएंगी.

raw
raw

सोलिहा का कहना है कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया है, यही वजह है कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं. उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. उन्होंने मुझे ललित कला का अध्ययन करने के लिए कहा. मैं किसी से प्रभावित नहीं हूं, मैं सिर्फ अपने शौक का पीछा कर रही हूं.

सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क
सोलिहा कुरैशी का आर्ट वर्क

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की इस 20 वर्षीय युवती ने रचा साइंस फिक्शन का 'शब्द संसार'

Last Updated : Sep 16, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.