श्रीनगर : राजधानी श्रीनगर में सेना के बादामी बाग छावनी में शुक्रवार को रहस्यमय परिस्थितियों में एक सैनिक का शव बरामद किया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
इस बारे में सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सिग्नलमैन अनुज सिंह का शव आज दोपहर 1:20 बजे छावनी के गोदाम से रहस्यमय परिस्थितियों में मिला.
उन्होंने कहा, 24 वर्षीय सिंह बिहार के बांका इलाके का रहने वाला था और यहां किलो बल में तैनात था. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - लड़ाई के समय इस्तेमाल के लिए अगले साल नई वर्दी पेश करेगी सेना