ETV Bharat / bharat

#JeeneDo : गोवा रेप पर बोलीं समाजसेवी नीलम कटारा- नेताओं को सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत - समाजसेवी नीलम कटारा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा दिए गए बयान पर समाजसेवी नीलम कटारा ने प्रक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गोवा में रेप जैसी वारदात बेहद ही शर्मनाक है. मुख्यमंत्री का बयान भी इससे बेहद शर्मनाक है. मुख्यमंत्री को इसके लिए मांगी मांगनी चाहिए.

नीलम कटारा
नीलम कटारा
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : गोवा में हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों से हुई रेप की वारदात और उस पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बच्चों के माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे रात में कहां जा रहे हैं. इस बयान पर महिला समाजसेवी नीलम कटारा ने तीखा प्रतिक्रिया दी है.

समाजसेवी नीलम कटारा का बयान

उन्होंने कहा कि गोवा एक अच्छी कानून व्यवस्था वाला प्रदेश माना जाता है. वहां इस तरह की घटना होती है, तो वह बहुत ही शर्मनाक है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर नीलम कटारा ने कहा कि वहां जो बदमाश घूम रहे थे उनका ध्यान कौन रखेगा. क्या गोवा की मुख्यमंत्री और पुलिस की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है? ऐसा लगता है कि गोवा में बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है.

नीलम कटारा ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री का बयान गलत है इसके लिए उनको माफी मांगना चाहिए. इससे लगता है कि हम लोग कई दशक पीछे चले गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे कदम उठाना चाहिए, जिससे बच्चे, बूढ़े और व्यस्क सभी आजादी से घूम सके.

ये भी पढ़ें : गोवा के सीएम सावंत ने कहा : लड़कियां इतनी देर रात बाहर क्यों थीं, विपक्ष ने की आलोचना

नीलम कटारा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनकी पार्टी को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि जो बयान दिया गया है वह गलत है. इससे पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए.

कटारा ने कहा कि जिस इलाके में रेप की वारदात हुई, उस इलाके के एसएचओ, एसपी की भी जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए कि उस इलाके में यह वारदात कैसे हुई. इससे बदमाश ऐसी वारदात करने से डरेंगे. मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान देकर इस घटना को छोटा बना दिया है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि नेताओं का जो सोचने का तरीका है वह गलत है. इसमें परिवर्तन लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : #JeeneDo: नाबालिगों से गैंगरेप और गोवा सीएम के बयान के बाद महिलाएं और पर्यटक उठा रहे सवाल

इसके अलावा कटारा ने कहा कि एक प्रदेश को सुचारु रूप से चलाने के लिए कानून व्यवस्था अच्छी हो. इसके लिए डीजीपी को भी माफी मांगनी चाहिए ताकि लोगों को लगे कि यह कोई छोटी सी घटना नहीं, बल्कि बड़ी घटना है. तब इससे वहां के क्रिमिनल डरे.

ये भी पढ़ें : #JeeneDo: बहुत लंबी है बलात्कार और महिलाओं पर बेतुके बोल बोलने वालों की फेहरिस्त

बता दें कि रविवार को गोवा की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर बेनॉलिम बीच पर चार लोगों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर दो लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार किया था. साथ ही उन्होंने लड़कियों की पिटाई भी की. चारों आरोपियों में से एक सरकारी कर्मचारी है.

नई दिल्ली : गोवा में हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों से हुई रेप की वारदात और उस पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बच्चों के माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे रात में कहां जा रहे हैं. इस बयान पर महिला समाजसेवी नीलम कटारा ने तीखा प्रतिक्रिया दी है.

समाजसेवी नीलम कटारा का बयान

उन्होंने कहा कि गोवा एक अच्छी कानून व्यवस्था वाला प्रदेश माना जाता है. वहां इस तरह की घटना होती है, तो वह बहुत ही शर्मनाक है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर नीलम कटारा ने कहा कि वहां जो बदमाश घूम रहे थे उनका ध्यान कौन रखेगा. क्या गोवा की मुख्यमंत्री और पुलिस की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है? ऐसा लगता है कि गोवा में बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है.

नीलम कटारा ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री का बयान गलत है इसके लिए उनको माफी मांगना चाहिए. इससे लगता है कि हम लोग कई दशक पीछे चले गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे कदम उठाना चाहिए, जिससे बच्चे, बूढ़े और व्यस्क सभी आजादी से घूम सके.

ये भी पढ़ें : गोवा के सीएम सावंत ने कहा : लड़कियां इतनी देर रात बाहर क्यों थीं, विपक्ष ने की आलोचना

नीलम कटारा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनकी पार्टी को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि जो बयान दिया गया है वह गलत है. इससे पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए.

कटारा ने कहा कि जिस इलाके में रेप की वारदात हुई, उस इलाके के एसएचओ, एसपी की भी जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए कि उस इलाके में यह वारदात कैसे हुई. इससे बदमाश ऐसी वारदात करने से डरेंगे. मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान देकर इस घटना को छोटा बना दिया है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि नेताओं का जो सोचने का तरीका है वह गलत है. इसमें परिवर्तन लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : #JeeneDo: नाबालिगों से गैंगरेप और गोवा सीएम के बयान के बाद महिलाएं और पर्यटक उठा रहे सवाल

इसके अलावा कटारा ने कहा कि एक प्रदेश को सुचारु रूप से चलाने के लिए कानून व्यवस्था अच्छी हो. इसके लिए डीजीपी को भी माफी मांगनी चाहिए ताकि लोगों को लगे कि यह कोई छोटी सी घटना नहीं, बल्कि बड़ी घटना है. तब इससे वहां के क्रिमिनल डरे.

ये भी पढ़ें : #JeeneDo: बहुत लंबी है बलात्कार और महिलाओं पर बेतुके बोल बोलने वालों की फेहरिस्त

बता दें कि रविवार को गोवा की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर बेनॉलिम बीच पर चार लोगों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर दो लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार किया था. साथ ही उन्होंने लड़कियों की पिटाई भी की. चारों आरोपियों में से एक सरकारी कर्मचारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.