ETV Bharat / bharat

बिहार राजनीत‍ि की लड़ाई अब ट्विटर पर, जारी है सियासी वार - Twitter war in Bihar

बिहार में कोरोना काल में भी खूब सियासत हो रही है. लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए सोशल मीडिया बड़ा हथियार बना हुआ है. इस जंग में बीजेपी और जदयू के भी कई नेता कूद पड़े हैं. सभी सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ नए चेहरे भी इस सोशल मीडिया वॉर में इंट्री कर चुके हैं, जिसकी खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

bihar
bihar
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:28 PM IST

पटना : बिहार में महामारी के इस दौर में भी सियासी जंग जारी है. प्रदेश की राजनीति के दिग्गजों का सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर वार-पलटवार जारी है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में लालू परिवार शुरू से ही एक्टिव रहा है. लालू प्रसाद यादव जेल में रहते हुए भी खूब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते रहे हैं और इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी हुए हैं. सत्ता दल के नेताओं की ओर से जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप भी लगा है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव लालू परिवार
अभी कोरोना महामारी का समय है, ऐसे समय में जब लालू परिवार बिहार से बाहर है, सोशल मीडिया उनके लिए बड़ा हथियार बना हुआ है. सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लालू परिवार नीतीश कुमार और सरकार पर हमला कर रहा है.

लालू यादव
लालू यादव

ट्विटर पर सक्रिय तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने के कारण ही जदयू और बीजेपी के कई नेता उन्हें ट्विटर बॉय तक कहने लगे हैं. तेजस्वी फेसबुक के माध्यम से लगातार लाइव भी करते हैं और अपनी बात जनता तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. साथ ही नीतीश कुमार पर जमकर हमला भी करते हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

सीएम नीतीश और सरकार पर हमलावर
ट्विटर पर लालू परिवार कितना सक्रिय हैं, ये इसी बात से पता चलता है कि 17 अप्रैल से 24 मई सुबह तक 1199 ट्वीट और रीट्वीट लालू सहित उनके परिवार के सदस्यों ने किए हैं. इसमें से अधिकांश ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमला किया गया है. ये अलग बात है कि कुछ केंद्र पर भी हमले किए गए हैं.

नीरज कुमार, पूर्व मंत्री जदयू

'लालू प्रसाद यादव की पूरी फैमिली ट्वीट फैमिली है. नेता प्रतिपक्ष को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. लेकिन वो दिल्ली से ही ट्वीट कर रहे हैं, ऐसे में जनता बार-बार आपको क्विट ही करेगी.'- नीरज कुमार, पूर्व मंत्री जदयू

शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता

'जदयू के लोग ट्वीट गिनते रहें. वो ये नहीं देखते हैं कि जो ट्वीट हो रहा है वह जनता के हित में है, सकारात्मक है और सरकार की खामियों को उजागर करता है. नेता प्रतिपक्ष ने मदद करने की अनुमति भी मांगी, लेकिन सारे लोग पीछे पड़ गए. जदयू और बीजेपी के लोग तो पहले से क्वॉरेंटाइन हैं.'- शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता

सोशल मीडिया वॉर में कई नए चेहरे
सोशल मीडिया की सियासत में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य और जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी की खूब चर्चा हो रही है. रोहिणी आचार्य ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को निशाना बनाया, उसके बाद दीपा मांझी ने भी लालू की बेटी को जमकर ट्वीट के माध्यम से ही जवाब दिए.

दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

'वर्तमान में जिस प्रकार से ट्विटर वॉर चल रहा है, वह राजनीतिक मर्यादा के लिए सही नहीं है. लेकिन, इन सबकी शुरुआत लालू परिवार की ओर से ही की गई है. कोई दिल्ली से ट्वीट कर रहा है, तो कोई सिंगापुर से. यदि कोई अनर्गल ट्विट करेगा, तो उसको जवाब मिलेगा ही और अभी यही हो रहा है.'- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम


15 मई से 23 मई तक के ट्वीट की संख्या

  • तेजस्वी यादव- 98
  • लालू यादव- 61
  • राबड़ी देवी- 12
  • सुशील मोदी-118
  • मंगल पांडे- 132
  • संजय जायसवाल- 219
  • संजय झा- 45
  • नीतीश कुमार- 14
    सुशील मोदी
    सुशील मोदी

बीजेपी के नेता भी नहीं हैं पीछे
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सोशल मीडिया का लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका निशाना लालू परिवार ही रहा है और इसके कारण चर्चा में भी बने रहते हैं. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी ट्वीट और रीट्वीट में किसी से पीछे नहीं हैं. प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खूब री-ट्वीट करते हैं. कई बार ट्वीट से एनडीए सरकार की मुश्किल भी बढ़ाते हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी ट्वीट करने में पीछे नहीं हैं.

कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भी सक्रिय
वहीं, जदयू की बात करें तो संजय झा इस मामले में पार्टी में सबसे आगे हैं. पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज भी लालू परिवार पर ट्वीट के माध्यम से लगातार तंज कसते रहते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री भी कई ट्वीट करते हैं, लेकिन उसमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं होता है. कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भी सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.

सबसे ज्यादा चर्चा में लालू परिवार
सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना काल में हर नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है और इसलिए अपने कार्यों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच रखने की कोशिश करता है. हालांकि, चर्चा लालू परिवार की सबसे अधिक होती है और इस बार भी हो रही है.

पढ़ेंः चाय की दुनिया में त्रिपुरा का योगदान, 'बांस की चाय' बना रही पहचान

पटना : बिहार में महामारी के इस दौर में भी सियासी जंग जारी है. प्रदेश की राजनीति के दिग्गजों का सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर वार-पलटवार जारी है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में लालू परिवार शुरू से ही एक्टिव रहा है. लालू प्रसाद यादव जेल में रहते हुए भी खूब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते रहे हैं और इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी हुए हैं. सत्ता दल के नेताओं की ओर से जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप भी लगा है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव लालू परिवार
अभी कोरोना महामारी का समय है, ऐसे समय में जब लालू परिवार बिहार से बाहर है, सोशल मीडिया उनके लिए बड़ा हथियार बना हुआ है. सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लालू परिवार नीतीश कुमार और सरकार पर हमला कर रहा है.

लालू यादव
लालू यादव

ट्विटर पर सक्रिय तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने के कारण ही जदयू और बीजेपी के कई नेता उन्हें ट्विटर बॉय तक कहने लगे हैं. तेजस्वी फेसबुक के माध्यम से लगातार लाइव भी करते हैं और अपनी बात जनता तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. साथ ही नीतीश कुमार पर जमकर हमला भी करते हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

सीएम नीतीश और सरकार पर हमलावर
ट्विटर पर लालू परिवार कितना सक्रिय हैं, ये इसी बात से पता चलता है कि 17 अप्रैल से 24 मई सुबह तक 1199 ट्वीट और रीट्वीट लालू सहित उनके परिवार के सदस्यों ने किए हैं. इसमें से अधिकांश ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमला किया गया है. ये अलग बात है कि कुछ केंद्र पर भी हमले किए गए हैं.

नीरज कुमार, पूर्व मंत्री जदयू

'लालू प्रसाद यादव की पूरी फैमिली ट्वीट फैमिली है. नेता प्रतिपक्ष को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. लेकिन वो दिल्ली से ही ट्वीट कर रहे हैं, ऐसे में जनता बार-बार आपको क्विट ही करेगी.'- नीरज कुमार, पूर्व मंत्री जदयू

शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता

'जदयू के लोग ट्वीट गिनते रहें. वो ये नहीं देखते हैं कि जो ट्वीट हो रहा है वह जनता के हित में है, सकारात्मक है और सरकार की खामियों को उजागर करता है. नेता प्रतिपक्ष ने मदद करने की अनुमति भी मांगी, लेकिन सारे लोग पीछे पड़ गए. जदयू और बीजेपी के लोग तो पहले से क्वॉरेंटाइन हैं.'- शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता

सोशल मीडिया वॉर में कई नए चेहरे
सोशल मीडिया की सियासत में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य और जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी की खूब चर्चा हो रही है. रोहिणी आचार्य ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को निशाना बनाया, उसके बाद दीपा मांझी ने भी लालू की बेटी को जमकर ट्वीट के माध्यम से ही जवाब दिए.

दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

'वर्तमान में जिस प्रकार से ट्विटर वॉर चल रहा है, वह राजनीतिक मर्यादा के लिए सही नहीं है. लेकिन, इन सबकी शुरुआत लालू परिवार की ओर से ही की गई है. कोई दिल्ली से ट्वीट कर रहा है, तो कोई सिंगापुर से. यदि कोई अनर्गल ट्विट करेगा, तो उसको जवाब मिलेगा ही और अभी यही हो रहा है.'- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम


15 मई से 23 मई तक के ट्वीट की संख्या

  • तेजस्वी यादव- 98
  • लालू यादव- 61
  • राबड़ी देवी- 12
  • सुशील मोदी-118
  • मंगल पांडे- 132
  • संजय जायसवाल- 219
  • संजय झा- 45
  • नीतीश कुमार- 14
    सुशील मोदी
    सुशील मोदी

बीजेपी के नेता भी नहीं हैं पीछे
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सोशल मीडिया का लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका निशाना लालू परिवार ही रहा है और इसके कारण चर्चा में भी बने रहते हैं. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी ट्वीट और रीट्वीट में किसी से पीछे नहीं हैं. प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खूब री-ट्वीट करते हैं. कई बार ट्वीट से एनडीए सरकार की मुश्किल भी बढ़ाते हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी ट्वीट करने में पीछे नहीं हैं.

कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भी सक्रिय
वहीं, जदयू की बात करें तो संजय झा इस मामले में पार्टी में सबसे आगे हैं. पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज भी लालू परिवार पर ट्वीट के माध्यम से लगातार तंज कसते रहते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री भी कई ट्वीट करते हैं, लेकिन उसमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं होता है. कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भी सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.

सबसे ज्यादा चर्चा में लालू परिवार
सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना काल में हर नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है और इसलिए अपने कार्यों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच रखने की कोशिश करता है. हालांकि, चर्चा लालू परिवार की सबसे अधिक होती है और इस बार भी हो रही है.

पढ़ेंः चाय की दुनिया में त्रिपुरा का योगदान, 'बांस की चाय' बना रही पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.