ETV Bharat / bharat

मनाली की पहाड़ियों पर बिगड़ा मौसम, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी - snowfall in manali

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में शुक्रवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदल गया. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. इससे ठंड बढ़ गई. वहीं, मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक कुल्लू में भारी बारिश की आशंका जताई है.

मनाली
मनाली
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:02 AM IST

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बिगड़ गया. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. इसके अलावा तंगलांग ला पर भी हल्की बर्फबारी होनी शुरू हो गई है. सितंबर माह में बरसात के बाद अब बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. जिससे लाहौल स्पीति और कुल्लू घाटी में भी ठंड होना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार जिला कुल्लू में भी 12 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

अब ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते लाहौल घाटी से भेड़ पालकों ने अब निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है. एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह की ओर जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है.

हालांकि, अभी तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में मौसम अधिक बिगड़ता है तो बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क मार्ग भी प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- धार्मिक सौहार्द की मिसाल : गणपति की मूर्तियां बना रहा यह मुस्लिम परिवार

इस संबंध में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घाटी में अभी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में सैलानियों से भी आग्रह किया गया है की वह ऊंचाई वाले स्थानों का रुख न करें. इसके अलावा स्थानीय लोग भी नदी -नालों के किनारे जाने से परहेज करें.

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बिगड़ गया. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. इसके अलावा तंगलांग ला पर भी हल्की बर्फबारी होनी शुरू हो गई है. सितंबर माह में बरसात के बाद अब बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. जिससे लाहौल स्पीति और कुल्लू घाटी में भी ठंड होना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार जिला कुल्लू में भी 12 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

अब ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते लाहौल घाटी से भेड़ पालकों ने अब निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है. एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह की ओर जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है.

हालांकि, अभी तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में मौसम अधिक बिगड़ता है तो बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क मार्ग भी प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- धार्मिक सौहार्द की मिसाल : गणपति की मूर्तियां बना रहा यह मुस्लिम परिवार

इस संबंध में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घाटी में अभी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में सैलानियों से भी आग्रह किया गया है की वह ऊंचाई वाले स्थानों का रुख न करें. इसके अलावा स्थानीय लोग भी नदी -नालों के किनारे जाने से परहेज करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.