ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मिला पांच फुट लंबा सांप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दिल्ली स्थित आवास पर पांच फुट लंबा सांप मिला है (Snake spotted at Amit Shahs residence). सूचना पर एक एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने लकड़ी की दरारों के बीच बैठे सांप को बाहर निकाला.

Snake spotted at Amit Shah residence
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार को एक सांप मिला (Snake spotted at Amit Shahs residence). पांच फुट लंबे इस सांप को आमतौर पर एशियाई जल सर्प कहा जाता है. यह 'चेकर्ड कीलबैक' (checkered keelback) प्रजाति का सांप था.

सुरक्षा कर्मियों ने चौकीदार के कमरे के पास वह विषहीन सांप देखा और वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'वाइल्डलाइफ एसओएस' को इसकी जानकारी दी. एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने लकड़ी की दरारों के बीच बैठे सांप को बाहर निकाला.

एनजीओ ने कहा, 'गुरुवार सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सांप को देखकर सुरक्षाकर्मी स्तब्ध रह गए. चौकीदार के कमरे के निकट इस सांप को देखने के बाद उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचित किया. दो सदस्यीय टीम ने सांप को बाहर निकाला. सांप चौकीदार के कमरे का पास लकड़ी दरारों के बीच में बैठा हुआ था.'

'चेकर्ड कीलबैक' मुख्य रूप से झीलों, नदियों और तालाबों, नालियों, कृषि भूमि, कुओं आदि जैसे जल स्रोतों में पाए जाते हैं. सापों की इस प्रजाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की दूसरी अनुसूची के तहत संरक्षित किया जाता है.

पढ़ें- गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, अमित शाह, सीएम पटेल हुए शामिल

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार को एक सांप मिला (Snake spotted at Amit Shahs residence). पांच फुट लंबे इस सांप को आमतौर पर एशियाई जल सर्प कहा जाता है. यह 'चेकर्ड कीलबैक' (checkered keelback) प्रजाति का सांप था.

सुरक्षा कर्मियों ने चौकीदार के कमरे के पास वह विषहीन सांप देखा और वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'वाइल्डलाइफ एसओएस' को इसकी जानकारी दी. एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने लकड़ी की दरारों के बीच बैठे सांप को बाहर निकाला.

एनजीओ ने कहा, 'गुरुवार सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सांप को देखकर सुरक्षाकर्मी स्तब्ध रह गए. चौकीदार के कमरे के निकट इस सांप को देखने के बाद उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचित किया. दो सदस्यीय टीम ने सांप को बाहर निकाला. सांप चौकीदार के कमरे का पास लकड़ी दरारों के बीच में बैठा हुआ था.'

'चेकर्ड कीलबैक' मुख्य रूप से झीलों, नदियों और तालाबों, नालियों, कृषि भूमि, कुओं आदि जैसे जल स्रोतों में पाए जाते हैं. सापों की इस प्रजाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की दूसरी अनुसूची के तहत संरक्षित किया जाता है.

पढ़ें- गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, अमित शाह, सीएम पटेल हुए शामिल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.