मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के चैंबर में शुक्रवार सुबह एक सांप मिला. न्यायमूर्ति एन आर बोरकार के चैंबर में अदालत कर्मियों को सुबह साढ़े नौ बजे करीब साढ़े चार फुट का एक गैर जहरीला सांप नजर आया. तब न्यायमूर्ति बोरकार अपने चैंबर में नहीं थे. उनका चैंबर तीन मंजिले उच्च न्यायालय भवन के भूतल पर है.
अधिकारियों ने बताया कि सांप नजर आने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी जिसने एनजीओ 'सर्पमित्र' को बुलाया. इस एनजीओ को सांप को पकड़कर उसके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ देने का महारत हासिल है. एक अधिकारी ने बताया कि सांप को पकड़ लिया गया है और उसे उपयुक्त स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर उच्च न्यायालय फिलहाल डिजिटल सुनवाई कर रहा है. महामारी की वजह से न्यायालय परिसर में लोगों का आना-जाना बहुत कम हो गया है.
पढ़ें:शादी की एक रात से पहले दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानें वजह