कोटा. जिले के बोरावास इलाके में सोते हुए दो बच्चों को सांप के काटने का मामला सामने आया है. जिनमें एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई. जबकि उसकी 10 वर्षीय बहन का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा हुआ है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक बालक का शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों ने ले लिया.
आरकेपुरम थाने की बोराबास चौकी के इंचार्ज एएसआई घीसाराम का कहना है कि बोरावास के गणेश गुर्जर का परिवार उसके घर पर सो रहा था. मकान में दीवारें पक्की और छत कच्ची है. शुक्रवार सुबह जब करीब 4:30 जागा, तो उसके 5 वर्षीय बेटे दिलखुश ने कहा कि उसे प्यास लग रही है. साथ यह भी कहा कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जब उन्होंने पड़ताल की, तो सामने आया कि उसके पास सोई हुई 10 वर्षीय बहन मोनिका को भी यही तकलीफ हो रही थी. इसके बाद दोनों को लेकर वे कॉमर्स कॉलेज चौराहे स्थित निजी अस्पताल गए.
पढ़ें: किसान को सांप ने काटा, तो थैले में बंद कर ले आया अस्पताल...थैले से सांप निकला तो मच गया हड़कंप
जहां पर स्नेक बाइट का मामला बताया गया और कुछ देर बाद ही दिलखुश को मृत घोषित कर दिया. मोनिका का उपचार जारी है. परिजनों ने दिलखुश का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है और किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हुए शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक बालक के पिता गणेश का कहना है कि वह घर पर अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे. एक चारपाई पर दिलखुश और उसकी बहन मोनिका सो रही थी. जबकि दूसरी चारपाई पर उनकी पत्नी और दूसरी बेटी सो रही थी. एक चारपाई पर वे सो रहे थे. ऐसे में किस समय सांप ने आकर काटा उन्हें पता नहीं चला.