नई दिल्ली/नोएडा: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा नर्सरी क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों को 23 नवम्बर तक छुट्टी का आदेश दिया है, लेकिन कहा है कि ऑन लाइन क्लास चलेगी.
जिले में स्मॉग और कम होती विजिबिलिटी और जहरीली हवा, के कारण वातावरण में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए एनसीआर में ग्रेप-4 लागू कर दिया गया, छात्रों को प्रदूषण से बचाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार और जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर डा धर्मवीर सिंह ने जिले के सभी परिषदीय वित्तविहीन / सहायता प्राप्त / राजकीय / प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / इण्टर कॉलेज /सीबीएसई/आईसीएसई, के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि स्कूल मे नियमित रूप से साफ-सफाई कराएं. विद्यालय में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए.
ये भी पढ़ें:
स्कूलों को जारी आदेश में अग्रिम आदेशों तक विद्यालय में आउट डोर एक्टिविटी पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया है. और ये निर्देश दिया गया है, कि ऐसे छात्र/छात्रा जो स्वास्थ्य कारणों से प्रभावित हो उनको किसी भी तरह से स्कूल में आने से बाध्य न किया जाए और ऐसे छात्रों को विद्यालय में न आने के कारण अनुपस्थित न माना जाये. स्कूलो को आदेशों का कडाई से अनुपालन करने को सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. वहीं, सोमवार देर रात गौतमबुध नगर जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद किए जाने का आदेश दिया गया है.
डीएम ने क्या कहा
गौतम बुद्ध का जनपद के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्कूलों को बंद किए जाने के संबंध में दिए गए निर्देश में कहा है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 अंक को पार कर गया है और 17 नवंबर 2024 की शाम से गंभीर+ श्रेणी में है. इसको ध्यान में रखते हुए और खराब वायु गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अपने आदेश सीएक्यूएम 17 नवंबर 2024 के तहत ग्रेडेड के चरण IV को लागू किया है.
प्रतिक्रिया कार्य योजना
जीआरएपी के चरण IV के तहत सूचीबद्ध सभी कार्यों के कार्यान्वयन के संबंध में आदेश भी 18 नवंबर 2024 को आदेश जारी किए गए हैं. जिसके मद्देनजर, जिला गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण IV के तहत कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. यह निर्देशित किया जाता है कि सभी स्कूल 23 नवंबर 2024 तक प्री-स्कूल से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं बंद कर देंगे और केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे.
ये भी पढ़ें: