ETV Bharat / bharat

सांसद स्मृति ईरानी का अमेठी में होगा अपना आशियाना, खरीदी जमीन - जनता के सारे काम यही से होंगे

उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मकान बनाने के लिए अमेठी में जमीन खरीदी है. रजिस्ट्री के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता के मन में हमेशा यह सवाल रहा कि क्या स्थानीय सांसद यहां मकान बनाकर रहेगा?

Smriti
Smriti
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:35 PM IST

अमेठी : स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मकान बनाने के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराई है. सोमवार को परोक्ष रूप से गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि अमेठी का सांसद कभी यहां मकान बनाकर नहीं रहा और जनता को यह बात हमेशा खटकती रही.

ईरानी ने मकान बनाने के लिए अमेठी में जमीन खरीदी है. रजिस्ट्री के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में मैंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि मैं अमेठी में अपना मकान बनाऊंगी और जनता के सारे काम यही से होंगे. उसी वादे को पूरा करने के लिए मैंने आज मकान के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराई है. ईरानी ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने अमेठी की जनता से जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बाईपास का निर्माण, सैनिक स्कूल की स्थापना आदि जैसे कुछ वादे किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से मैं उन्हें पूरा करने में सफल रही हूं.

सांसद स्मृति ईरानी ने मकान बनाने के लिए अमेठी में खरीदी जमीन

उन्होंने कहा कि वह लोक सभा क्षेत्र के लोगों को अपने मकान के भूमि पूजन में आने का न्योता देंगी. अमेठी से 2019 के लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी ने कहा था कि वह अमेठी में अपना मकान बनाएंगी और यहां के लोगों को अपने काम के लिए दिल्ली तक जाने की जररूत नहीं पड़ेगी. सांसद ने आज अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित उप निबंधक कार्यालय में मकान के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराई.

यह भी पढ़ें-मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

उप निबंधक, गौरीगंज प्रवीण ओवराय ने बताया कि उनकी यह जमीन गौरीगंज की ग्राम सभा मेदन मवई में है.

अमेठी : स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मकान बनाने के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराई है. सोमवार को परोक्ष रूप से गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि अमेठी का सांसद कभी यहां मकान बनाकर नहीं रहा और जनता को यह बात हमेशा खटकती रही.

ईरानी ने मकान बनाने के लिए अमेठी में जमीन खरीदी है. रजिस्ट्री के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में मैंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि मैं अमेठी में अपना मकान बनाऊंगी और जनता के सारे काम यही से होंगे. उसी वादे को पूरा करने के लिए मैंने आज मकान के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराई है. ईरानी ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने अमेठी की जनता से जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बाईपास का निर्माण, सैनिक स्कूल की स्थापना आदि जैसे कुछ वादे किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से मैं उन्हें पूरा करने में सफल रही हूं.

सांसद स्मृति ईरानी ने मकान बनाने के लिए अमेठी में खरीदी जमीन

उन्होंने कहा कि वह लोक सभा क्षेत्र के लोगों को अपने मकान के भूमि पूजन में आने का न्योता देंगी. अमेठी से 2019 के लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी ने कहा था कि वह अमेठी में अपना मकान बनाएंगी और यहां के लोगों को अपने काम के लिए दिल्ली तक जाने की जररूत नहीं पड़ेगी. सांसद ने आज अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित उप निबंधक कार्यालय में मकान के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराई.

यह भी पढ़ें-मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

उप निबंधक, गौरीगंज प्रवीण ओवराय ने बताया कि उनकी यह जमीन गौरीगंज की ग्राम सभा मेदन मवई में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.