नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 22 दिसंबर को हुए मतदान के बाद अब तक 242 जिला पंचायतों में से भाजपा ने 187 में जीत दर्ज की है, हम सब के लिए आनंद का विषय है.
उन्होंने कहा कि अरुणाचल में अब तक हमारे 6,450 ग्राम पंचायत के सदस्य चुनकर आए हैं.
पढ़ें- पीएम मोदी ने की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत
स्मृति ईरानी ने जम्मू-कश्मीर की डीडीसी चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'जिला विकास परिषद (DDC) का चुनाव जम्मू-कश्मीर की धरती पर एक अनोखा इतिहास रच गया. इतिहास में पहली बार इस चुनाव में भाजपा ने 75 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराकर जनता के बीच नरेंद्र मोदीजी के प्रति विश्वास को फिर से स्थापित किया है.'