ETV Bharat / bharat

Aligarh Muslim University: एएमयू में फिर लगे 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, निलंबित छात्र की बहाली की मांग - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की न्यूज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बार फिर से 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए गए. साथ ही निलंबित छात्र को बहाल करने की मांग की गई. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Aligarh Muslim University
Aligarh Muslim University
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 5:51 PM IST

एएमयू में फिर लगे अल्लाह हू अकबर के नारे.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर अनुचित नारे लगाने वाले छात्र के समर्थन में शुक्रवार को प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने मांग की कि मामले में निलंबित छात्र वहीदूरजमा का सस्पेंशन वापस लिया जाए. छात्रों ने प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है. इस दौरान छात्रों ने कहा कि बीए के छात्र वाहिदुर्जमा का सस्पेंशन गलत हुआ है . इसमें सस्पेंशन का कोई मामला नहीं बनता है .इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए. वहीं, वाहिदुर्जमा मामले को लेकर जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी आने बाकी है. कमेटी की जांच के आधार पर आगे का निर्णय होना है.


शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एएमयू छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. यह प्रोटेस्ट मार्च निलंबित छात्र वाहिदुर्जमा के समर्थन में था. छात्रों ने अपने हाथों में बैनर पोस्टर ले रखे थे. इसमें 'अल्लाह हू अकबर' लिखा था. इसके अलावा 'तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इलल्लाह' के नारे लगाए गए. छात्रों ने प्रॉक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ वसीम अली ने बताया कि छात्रों ने लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनकी डिमांड है कि 26 जनवरी के मामले में निलंबित किए गए छात्र को बहाल किया जाए. छात्रों की केवल यही मांग है. बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर एनसीसी छात्रों ने कुछ नारे लगाए थे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में नारे लगाने वाले छात्र को निलंबित किया गया था.

एएमयू विश्वविद्यालय नहीं मदरसा है: राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर
वहीं, अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलन आयोजन किया गया. कॉलेज के रमेश चंद सभागार में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एएमयू सांप्रदायिक विश्वविद्यालय है. उन्होंने कहा कि 'मैं एएमयू को विश्वविद्यालय की श्रेणी में नहीं मानता, केवल एक मदरसे की श्रेणी में मानता हूं. मदरसों में केवल हिंदुओं का विरोध होगा और इस्लामिक शिक्षा दी जाती है, जहां बताया जाता है इस्लाम के सिवाय सब काफिर है, यही मुस्लिम विश्वविद्यालय का नियम है.

विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में भाजपा के शिक्षक विधायक डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 'बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बस इतना कहूंगा कि ये जो लोग जेएनयू के अंदर भारत तोड़ो का काम कर रहे थे. उनको राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहिए कि वह किस तरह भारत जोड़ो आंदोलन को चला रहे हैं. वह कौन सी भारत जोड़ो यात्रा है, जिसमें देश के खिलाफ कई जगहों पर स्क्रीनिंग की जाती है. देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठ बोला जाता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी झूठ बोला जाता है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थक हैं या भारत तोड़ो यात्रा के यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाना कुलपति की नाकामी है. यह जमात ए हिंद के लोग हैं जो इस्लाम को प्रचारित करना चाहते हैं. ये भारत का विरोध करते हैं.'


ये भी पढ़ेंः Cricketer दीपक चाहर की पत्नी से दस लाख की ठगी, पढ़िए पूरी खबर

एएमयू में फिर लगे अल्लाह हू अकबर के नारे.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर अनुचित नारे लगाने वाले छात्र के समर्थन में शुक्रवार को प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने मांग की कि मामले में निलंबित छात्र वहीदूरजमा का सस्पेंशन वापस लिया जाए. छात्रों ने प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है. इस दौरान छात्रों ने कहा कि बीए के छात्र वाहिदुर्जमा का सस्पेंशन गलत हुआ है . इसमें सस्पेंशन का कोई मामला नहीं बनता है .इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए. वहीं, वाहिदुर्जमा मामले को लेकर जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी आने बाकी है. कमेटी की जांच के आधार पर आगे का निर्णय होना है.


शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एएमयू छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. यह प्रोटेस्ट मार्च निलंबित छात्र वाहिदुर्जमा के समर्थन में था. छात्रों ने अपने हाथों में बैनर पोस्टर ले रखे थे. इसमें 'अल्लाह हू अकबर' लिखा था. इसके अलावा 'तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इलल्लाह' के नारे लगाए गए. छात्रों ने प्रॉक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ वसीम अली ने बताया कि छात्रों ने लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनकी डिमांड है कि 26 जनवरी के मामले में निलंबित किए गए छात्र को बहाल किया जाए. छात्रों की केवल यही मांग है. बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर एनसीसी छात्रों ने कुछ नारे लगाए थे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में नारे लगाने वाले छात्र को निलंबित किया गया था.

एएमयू विश्वविद्यालय नहीं मदरसा है: राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर
वहीं, अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलन आयोजन किया गया. कॉलेज के रमेश चंद सभागार में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एएमयू सांप्रदायिक विश्वविद्यालय है. उन्होंने कहा कि 'मैं एएमयू को विश्वविद्यालय की श्रेणी में नहीं मानता, केवल एक मदरसे की श्रेणी में मानता हूं. मदरसों में केवल हिंदुओं का विरोध होगा और इस्लामिक शिक्षा दी जाती है, जहां बताया जाता है इस्लाम के सिवाय सब काफिर है, यही मुस्लिम विश्वविद्यालय का नियम है.

विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में भाजपा के शिक्षक विधायक डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 'बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बस इतना कहूंगा कि ये जो लोग जेएनयू के अंदर भारत तोड़ो का काम कर रहे थे. उनको राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहिए कि वह किस तरह भारत जोड़ो आंदोलन को चला रहे हैं. वह कौन सी भारत जोड़ो यात्रा है, जिसमें देश के खिलाफ कई जगहों पर स्क्रीनिंग की जाती है. देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठ बोला जाता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी झूठ बोला जाता है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थक हैं या भारत तोड़ो यात्रा के यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाना कुलपति की नाकामी है. यह जमात ए हिंद के लोग हैं जो इस्लाम को प्रचारित करना चाहते हैं. ये भारत का विरोध करते हैं.'


ये भी पढ़ेंः Cricketer दीपक चाहर की पत्नी से दस लाख की ठगी, पढ़िए पूरी खबर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.