सोनीपत: सिंघु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच बड़ी घटना घटी है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन के रहने वाले लखबीर सिंह के रूप में हुई है. वहीं अब इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा का बयान सामने आया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घटना के बारे में कहा है कि, हमें जानकारी मिली है कि सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के एक व्यक्ति जिसका नाम लखबीर सिंह, पुत्र दर्शन सिंह की हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए घटनास्थल के एक निहंग समूह/ग्रुप ने जिम्मेदारी ले ली है. खबर है कि यह मृतक उसी समूह/ग्रुप के साथ पिछले कुछ समय से था.
संयुक्त किसान मोर्चा इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि इस घटना के दोनों पक्षों, इस निहंग समूह/ग्रुप या मृतक व्यक्ति का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हम किसी भी धार्मिक ग्रंथ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ हैं, लेकिन इस आधार पर किसी भी व्यक्ति या समूह को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हम यह मांग करते हैं कि इस हत्या और बेअदबी के षड़यंत्र के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए.
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शन पाल और गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से जारी किए इस बयान में कहा गया है कि किसी भी कानून सम्मत कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेगा. लोकतांत्रिक और शांतिमय तरीके से चला यह आंदोलन किसी भी हिंसा का विरोध करता है.
क्या है मामला : शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (man killed on Singhu Border) पर लगा है. इस पूरे मामले में कई वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हो रहे हैं. एक वीडियो में निहंग दावा कर रहे हैं कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था.
वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शख्स ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी करने की कोशिश की. जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया. घसीटते हुए निहंग शख्स को मंच के पास ले गए. जहां निहंगों ने शख्स से पूछताछ की.
शख्स से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, कितने रुपये दिए और उसके गांव का नाम क्या है. खबर है कि इस दौरान निहंगों ने शख्स का हाथ कलाई से काट दिया. निहंगों ने शख्स का पैर भी काटा. वीडियो में निहंग इसका दावा भी करते सुनाई दे रहे हैं.
पढ़ें : टिकरी बॉर्डर यौन उत्पीड़न : संयुक्त किसान माेर्चा करेगा जांच, योगेंद्र यादव को महिला आयोग से नोटिस