ETV Bharat / bharat

Skeleton found in Sirgitti of Bilaspur: बिलासपुर में दृश्यम कांड, एक निर्माणाधीन मकान से मिला नरकंकाल, फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस - मकान मालिक विनोद कुमार साहू

बिलासपुर में दृश्यम फिल्म जैसा केस सामने आया है. यहां एक निर्माणाधीन मकान से नरकंकाल मिला है. सेप्टिक टैंक की साफ सफाई और खुदाई के दौरान यह नरकंकाल मिला. पुलिस अब एफएसएल जांच की तैयारी में जुट गई है.Bilaspur crime news

Skeleton found in Sirgitti of Bilaspur
सिरगिट्टी में एक मकान से नरकंकाल मिला
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:41 PM IST

बिलासपुर में दृश्यम कांड

बिलासपुर: बिलासपुर के सिरगिट्टी में एक मकान से नरकंकाल मिला है. नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हर ओर हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि यह नरकंकाल एक निर्माणाधीन मकान में मिला है. पूरी घटना सिरगिट्टी के प्रगतिनगर इलाके की है.

सिरगिट्टी के एक निर्माणाधीन मकान से नरकंकाल बरामद: सिरगिट्टी के प्रगतिनगर के आवासपारा में एक मकान के निर्माण का काम चल रहा है. यहां सेफ्टी टैंक में रेत के नीचे नरकंकाल मिला. उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मजदूरों ने मकान मालिक को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

मकान मालिक ने क्या कहा: मकान मालिक विनोद कुमार साहू ने बताया कि "वार्ड नंबर 10 में उसका जमीन है. यहां चार से पांच साल पहले मकान निर्माण का आधा काम करवाकर उसने छोड़ दिया था. यहां बुधवार को दोबारा काम शुरू किया गया. मजदूर सेफ्टी टैंक में काम करने के लिए उतरे तो वहां रेत था. मजदूरों ने कुदाल से रेत हटाने का काम शुरू किया तो पहले कंकाल के कुछ हिस्से मिले. फिर कंकाल का सिर मिला. जिसके बाद मजदूरों ने इस बात की सूचना मुझे दी. पहली नजर में खोपड़ी मानव की लग रही है."

ये भी पढ़ें: shooter of gangster Aman Sahu: गैंगस्टर अमन साहू और मयंक सिंह के तीन शूटर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल जांच की तैयारी: मकान मालिक और मजदूरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच जारी है. सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि सिरगिट्टी में मिला नरकंकाल पुराना है. इसलिए अबतक इसकी पहचान नहीं हो पाई है.लेकिन कंकाल से मिले कपड़े से ऐसा लग रहा है कि यह किसी व्यक्ति का कंकाल है. पूरी जांच पड़ताल के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर नरकंकाल किसका है. बहरहाल कंकाल देखकर ऐसा लग रहा है कि दृश्यम फिल्म की तरह किसी ने शख्स की हत्या कर शव को यहां निर्माणाधीन मकान में दफन कर दिया. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस इसका एफएसएल जांच कराएगी.

बिलासपुर में दृश्यम कांड

बिलासपुर: बिलासपुर के सिरगिट्टी में एक मकान से नरकंकाल मिला है. नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हर ओर हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि यह नरकंकाल एक निर्माणाधीन मकान में मिला है. पूरी घटना सिरगिट्टी के प्रगतिनगर इलाके की है.

सिरगिट्टी के एक निर्माणाधीन मकान से नरकंकाल बरामद: सिरगिट्टी के प्रगतिनगर के आवासपारा में एक मकान के निर्माण का काम चल रहा है. यहां सेफ्टी टैंक में रेत के नीचे नरकंकाल मिला. उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मजदूरों ने मकान मालिक को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

मकान मालिक ने क्या कहा: मकान मालिक विनोद कुमार साहू ने बताया कि "वार्ड नंबर 10 में उसका जमीन है. यहां चार से पांच साल पहले मकान निर्माण का आधा काम करवाकर उसने छोड़ दिया था. यहां बुधवार को दोबारा काम शुरू किया गया. मजदूर सेफ्टी टैंक में काम करने के लिए उतरे तो वहां रेत था. मजदूरों ने कुदाल से रेत हटाने का काम शुरू किया तो पहले कंकाल के कुछ हिस्से मिले. फिर कंकाल का सिर मिला. जिसके बाद मजदूरों ने इस बात की सूचना मुझे दी. पहली नजर में खोपड़ी मानव की लग रही है."

ये भी पढ़ें: shooter of gangster Aman Sahu: गैंगस्टर अमन साहू और मयंक सिंह के तीन शूटर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल जांच की तैयारी: मकान मालिक और मजदूरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच जारी है. सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि सिरगिट्टी में मिला नरकंकाल पुराना है. इसलिए अबतक इसकी पहचान नहीं हो पाई है.लेकिन कंकाल से मिले कपड़े से ऐसा लग रहा है कि यह किसी व्यक्ति का कंकाल है. पूरी जांच पड़ताल के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर नरकंकाल किसका है. बहरहाल कंकाल देखकर ऐसा लग रहा है कि दृश्यम फिल्म की तरह किसी ने शख्स की हत्या कर शव को यहां निर्माणाधीन मकान में दफन कर दिया. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस इसका एफएसएल जांच कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.