नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है. यूके से भारत वापस आए छह लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए हैं. सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है और इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बेंगलुरू स्थित निमहांस, हैदराबाद स्थित सीसीएमबी और पुणे स्थित एनआईवी में जांच के लिए आए नमूनों में वायरस का नया स्वरूप पाया गया.
मंत्रालय ने कहा, 'हालात पर निकटता से नजर रखी जा रही है और सतर्कता बढ़ाने, संक्रमण को रोकने, जांच बढ़ाने और नमूनों को आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है.'
यह गौर करने वाली बात है कि सबसे पहले ब्रिटेन में मिला वायरस का नया स्वरूप डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाया गया है.
गौरतलब है कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच कुल 33 हजार यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आए थे, जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह में नया स्ट्रेन मिला है.