नई दिल्ली : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को सेना कई जवानों को उनके विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग पदकों से सम्मानित करेगी. इनमें सेना के छह जवानों को शौर्य चक्र के अलावा अन्य जवानों को सेना के चार पदक व 116 सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा.
पिछले साल जून में जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान दो कट्टर आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए मेजर अरुण कुमार पांडे को इस साल शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. इनके अलावा मेजर रवि कुमार चौधरी, कैप्टन आशुतोष कुमार को मरणोपरांत, कैप्टन विकास खत्री, राइफलमैन मुकेश कुमार, नीरज अहलावत को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.
इसीक्रम में एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र तथा कांस्टेबल अल्ताफ हुसैन भट को कीर्ति चक्र और एसपीओ शाहबाज अहमद को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर देश के कुल 1,380 पुलिसकर्मियों को वीरता और उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से दो पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 628 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG) दिया जाएगा.
साथ ही उत्कृष्ठ सेवा के लिए 88 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.