जम्मू : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई. डोडा में हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक डोडा में सड़क हादसा रागी नाला में नेशनल हाई-वे पर हुआ. हादसे की खबर मिलते ही खैर एनजीओ के स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी आसार अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतकों की पहचान घनिका निवासी राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय दाता राम, नागरी डोडा की निवासी चंद्र रेखा, पत्नी डॉ. अजीत कुमार जबकि एक नाबालिग सहित चार व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.