ETV Bharat / bharat

अब चिट्ठी के साथ मिलेगी सीताभोग-मिहिदाना की मिठास, डाक विभाग ने जारी किया विशेष लिफाफा - South Bengal Section

बर्धमान जिले की प्रसिद्ध मिठाई सीताभोग और मिहिदाना को डाक विभाग की ओर से विशेष पहचान मिलेगी. डाक विभाग की ओर से इन मिठाइयों से जुड़ा विशेष लिफाफा जारी किया गया है. इसकी कीमत 20 रुपये है और यह पूरे देश के डाकघरों में उपलब्ध होगा.

विशेष लिफाफा
विशेष लिफाफा
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 12:52 PM IST

बर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले (Burdhman Dist of West Bengal) की प्रसिद्ध मिठाई सीताभोग और मिहिदाना (Sitabhog-Mihidana) को डाक विभाग (Postal Department) की ओर से विशेष पहचान मिलेगी. दोनों मिठाइयों से जुड़ा विशेष लिफाफा (Special Envelop) डाक विभाग की तरफ से जारी किया गया है. इस लिफाफे की कीमत 20 रुपये है, जो देशभर के सभी डाकघरों में उपलब्ध होगा.

बता दें कि बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई रसगुल्ले (Bengal's famous sweet Rasgulla) की तरह 2017 में मिहिदाना और सीताभोग को जीआई टैग (Geographical Indication-GI) मिला था. अब डाक विभाग ने भी इन दोनों मिठाइयों की पहचान की है, जिसके बाद अब इन मिठाइयों के पूरे देश में कद्रदानों की संख्या भी बढ़ने लगेगी.

पढ़ें : भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया विस्टाडॉम कोच, पर्यटन को देगा बढ़ावा

लिफाफे का उद्घाटन दक्षिण बंगाल सेक्शन (South Bengal Section) की पोस्टमास्टर जनरल (Postmaster General) शशि शालिनी कुजूर ने किया और कहा कि सीताभोग और मिहिदाना का बर्धमान जिले से लंबे अरसे से नाता है. अब डाक विभाग की ओर से इसे अलग पहचान मिलेगी, जिसके बाद यह पूरे देश में मशहूर हो जाएगा.

बता दें कि हाल ही में डाक विभाग की ओर से पूर्व बर्धमान जिले के कल्ना स्थित लालजी मंदिर में विशेष स्टैम्प (Special Stamp) जारी किया गया है. डाक विभाग की कोशिश है कि मिहिदाना और सीताभोग की जानकारी देश के दूसरे राज्यों के साथ ही दुनियाभर में पहुंचाई जाए. यही कारण रहा है कि मिहिदाना और सीताभोग को लेकर विशेष लिफाफा जारी किया गया.

बर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले (Burdhman Dist of West Bengal) की प्रसिद्ध मिठाई सीताभोग और मिहिदाना (Sitabhog-Mihidana) को डाक विभाग (Postal Department) की ओर से विशेष पहचान मिलेगी. दोनों मिठाइयों से जुड़ा विशेष लिफाफा (Special Envelop) डाक विभाग की तरफ से जारी किया गया है. इस लिफाफे की कीमत 20 रुपये है, जो देशभर के सभी डाकघरों में उपलब्ध होगा.

बता दें कि बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई रसगुल्ले (Bengal's famous sweet Rasgulla) की तरह 2017 में मिहिदाना और सीताभोग को जीआई टैग (Geographical Indication-GI) मिला था. अब डाक विभाग ने भी इन दोनों मिठाइयों की पहचान की है, जिसके बाद अब इन मिठाइयों के पूरे देश में कद्रदानों की संख्या भी बढ़ने लगेगी.

पढ़ें : भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया विस्टाडॉम कोच, पर्यटन को देगा बढ़ावा

लिफाफे का उद्घाटन दक्षिण बंगाल सेक्शन (South Bengal Section) की पोस्टमास्टर जनरल (Postmaster General) शशि शालिनी कुजूर ने किया और कहा कि सीताभोग और मिहिदाना का बर्धमान जिले से लंबे अरसे से नाता है. अब डाक विभाग की ओर से इसे अलग पहचान मिलेगी, जिसके बाद यह पूरे देश में मशहूर हो जाएगा.

बता दें कि हाल ही में डाक विभाग की ओर से पूर्व बर्धमान जिले के कल्ना स्थित लालजी मंदिर में विशेष स्टैम्प (Special Stamp) जारी किया गया है. डाक विभाग की कोशिश है कि मिहिदाना और सीताभोग की जानकारी देश के दूसरे राज्यों के साथ ही दुनियाभर में पहुंचाई जाए. यही कारण रहा है कि मिहिदाना और सीताभोग को लेकर विशेष लिफाफा जारी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.