चंडीगढ़: कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पूछताछ के लिए समन किया है (sit summons ex deputy cm sukhbir badal). एसआईटी ने 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे बादल को तलब किया है. इससे पहले कोटकपूरा गोलीकांड में सुखबीर सिंह बादल को 30 सितंबर 2022 को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन बादल ने समन न मिलने का दावा किया था.
इस पर कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही एसआईटी के चीफ एडीजीपी एलके यादव ने दो बार उनके घर समन भेजने की बात कही थी. हालांकि, बाद में सुखबीर सिंह बादल एसआईटी के सामने पेश हुए थे.
गौरतलब है कि 2015 में फरीदकोट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद सिखों ने कोटकपुरा में विरोध प्रदर्शन किया था. 14 अक्टूबर 2015 को कोटकपूरा में पुलिस ने विरोध कर रही भीड़ पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे. उस समय प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मुख्यमंत्री थे और सुखबीर सिंह बादल उपमुख्यमंत्री थे.
पढ़ें- कोटकपूरा फायरिंग मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सैनी को समन