भोपाल : मुरैना जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें मुकेश किरार सहित अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे ने की है. उनका कहना है कि मुकेश पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. वहीं प्रशासन ने रविवार को मुकेश के छैरा गांव में स्थित 2 मकानों को ध्वस्त किया था.
वहीं इस मामले में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के नेतृत्व में तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने 2 दिन तक मौके पर जाकर पूरे मामले की तफ्तीश की थी. रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा के लिए डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया है. जहरीली शराब से जिले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें छैरा और मानपुर में 24 लोगों की मौत हुई थी. वहीं आज शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में जहरीली शराब ने एक और मौत हो गई है.
SIT ने सौंपी रिपोर्ट
SIT टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लोकल लेवल पर कैसे शराब का गैर कानूनी व्यापार हो रहा है. देसी शराब के बनने से लेकर उसके परिवहन तक जांच रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है. जांच टीम के मुखिया और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कहा कि वे सरकार से आबकारी नीति में बदलाव के लिए कुछ प्रस्ताव भी देंगे. ताकि नकली शराब बनाने वालों पर नकेल कसी जा सके. नई आबकारी नीति में नकली शराब बनाने और उसे बेचने वालों पर और कठोर कार्रवाई की सिफारिश की जा सकती है.
दिमनी में एक और युवक की मौत
बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में जहरीली शराब ने फिर कोहराम मचा दिया. शराब पीने से यहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोगों में से एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे को ग्वालियर अस्पताल में रेफर किया गया है. इधर, शराब से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अम्बाह रोड स्थित बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे दिमनी विधायक और आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि शराब को बंद कराया जाए. एसडीएम आरएस बाकना और पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामीणों ने दो घंटे बाद जाम खोला.
CM ने SP और कलेक्टर को हटाया
जहरीली शराब कांड में एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ने पहले आबकारी अधिकारी को हटाया. फिर कलेक्टर और SP को भी हटा दिया गया. वहीं थानेदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया था.
क्या है मामला ?
मुरैना में पिछले सोमवार को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई और कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गया. गुरूवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का यह आंकड़ा 24 पहुंच गया था. वहीं 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
पढ़ें: मुरैना: जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, अब तक 25 मौतें
पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 31 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.
खरगोन में 2 लोगों की गई थी जान
हाल ही में 9 जनवरी को खरगोन में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.
बड़वानी में भी हुई थी मौत
6 सितंबर 2020 को बड़वानी के निवाली थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सेंधवा के दिवानिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी.