ETV Bharat / bharat

Cloudburst in Himachal: पांचों शव निकाले गए, बुधवार को बादल फटने के बाद मलबे में दबा था पूरा परिवार - Cloudburst in Sirmaur

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बादल फटने की वजह से मलबे की चपेट में आ गया. बादल फटने से एक ही परिवार 5 सदस्य दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन सभी सदस्यों के शव बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Sirmauri Tal Cloudburst) (Cloudburst in Himachal).

Sirmauri Tal Cloudburst
हिमाचल प्रदेश के सिरमौरी ताल में बाढ़ ने तबाह किया गांव
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 9:38 PM IST

पांवटा साहिब/सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के मालगी के जंगलों में बुधवार रात बादल फटने से सिरमौरी ताल गांव बाढ़, भूस्खलन और दलदल से पूरी तरह बर्बाद हो गया. बादल फटने से आई बाढ़ से सिरमौरी ताल के विनोद कुमार के घर का नामोनिशान तक मिट गया. जिसके चलते उसके परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे.

वहीं, गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान कर विनोद कुमार के पिता कुलदीप सिंह और उसकी बेटी दीपिका का शव बरामद कर लिया गया, जबकि 3 लोग अभी भी मलबे में लापता थे. जिनकी तलाश के लिए शुक्रवार सुबह दोबारा से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. वहीं, आज कड़ी मशक्कत के बाद आखिर सिरमौरी मलबे में दफन परिवार के सभी लोगों के शवों को निकाल लिया गया है. शवों को निकालने के लिए गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, आज रेस्क्यू के दूसरे दिन 3 शव मलबे में मिले.

Sirmauri Tal Cloudburst
सिरमौरी ताल गांव बाढ़, भूस्खलन और दलदल से पूरी तरह बर्बाद हो गया.

कैसे हुई घटना: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के मालगी के जंगलों में बुधवार रात बादल फटा. पांवटा साहिब उपमंडल में शाम 4:00 बजे से 9:00 बजे तक भारी बारिश हुई. मालगी में बादल फटने से बड़े-बड़े पेड़, भारी भारी चट्टानें और मलबा करीब 25 से 30 मिनट में सिरमौरी ताल गांव पहुंचा. गांव पहुंचकर मलबे ने भारी तबाही मचाई. ग्रामीणों ने करीब रात 10:00 बजे बादल फटने की घटना की जानकारी पांवटा साहिब प्रशासन को दी.

Sirmauri Tal Cloudburst
मालगी के जंगलों में बुधवार रात बादल फटा था.

ये भी पढ़ें- Sirmauri Tal Cloudburst: विनोद की लाडली का शव मिला, लाडला बेटा अब भी लापता, किस्मत को कोस रहा एक पिता

पांवटा साहिब/सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के मालगी के जंगलों में बुधवार रात बादल फटने से सिरमौरी ताल गांव बाढ़, भूस्खलन और दलदल से पूरी तरह बर्बाद हो गया. बादल फटने से आई बाढ़ से सिरमौरी ताल के विनोद कुमार के घर का नामोनिशान तक मिट गया. जिसके चलते उसके परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे.

वहीं, गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान कर विनोद कुमार के पिता कुलदीप सिंह और उसकी बेटी दीपिका का शव बरामद कर लिया गया, जबकि 3 लोग अभी भी मलबे में लापता थे. जिनकी तलाश के लिए शुक्रवार सुबह दोबारा से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. वहीं, आज कड़ी मशक्कत के बाद आखिर सिरमौरी मलबे में दफन परिवार के सभी लोगों के शवों को निकाल लिया गया है. शवों को निकालने के लिए गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, आज रेस्क्यू के दूसरे दिन 3 शव मलबे में मिले.

Sirmauri Tal Cloudburst
सिरमौरी ताल गांव बाढ़, भूस्खलन और दलदल से पूरी तरह बर्बाद हो गया.

कैसे हुई घटना: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के मालगी के जंगलों में बुधवार रात बादल फटा. पांवटा साहिब उपमंडल में शाम 4:00 बजे से 9:00 बजे तक भारी बारिश हुई. मालगी में बादल फटने से बड़े-बड़े पेड़, भारी भारी चट्टानें और मलबा करीब 25 से 30 मिनट में सिरमौरी ताल गांव पहुंचा. गांव पहुंचकर मलबे ने भारी तबाही मचाई. ग्रामीणों ने करीब रात 10:00 बजे बादल फटने की घटना की जानकारी पांवटा साहिब प्रशासन को दी.

Sirmauri Tal Cloudburst
मालगी के जंगलों में बुधवार रात बादल फटा था.

ये भी पढ़ें- Sirmauri Tal Cloudburst: विनोद की लाडली का शव मिला, लाडला बेटा अब भी लापता, किस्मत को कोस रहा एक पिता

Last Updated : Aug 11, 2023, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.