पटना: 'मैं अभी जिंदा हूं'.. लोक गायिका शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया में अपनी मौत की फेक खबरों का जोरदार खंडन किया है. उन्होंने लोगों से कहा कि ऐसी खबरों पर ध्यान न दें, मैं मरी नहीं हूं, जिंदा हूं (sharda sinha wrote on facebook I am alive). दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बार फिर शारदा सिन्हा की मौत को लेकर झूठी खबरें वायरल हो रही है. लोग उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोलीं शारदा सिन्हा- बाहर निकलूंगी तो डूब जाऊंगी, बहुत मुसीबत में हूं
'हर साल फैलाई जाती है मेरे निधन की अफवाह' : भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ''हर वर्ष मेरे निधन की अफवाह फैलाई जाती है. इससे आंतरिक रूप से आहत हूं. 2020 के बाद से यह तीसरी बार हो रहा है. क्या बिहार सरकार के साइबर क्राइम की शाखा इस तरह की घटना की शिनाख्त नहीं कर सकती है?'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बेटे अंशुमान ने कहा, 'सुबह से कई फोन आ रहे हैं' : इस शारदा सिन्हा की मौत की झूठी खबर को लेकर उनके बेटे अंशुमान ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें बार बार हो रही है, घर में सुबह से फोन की घंटी बज रही हैं. कोरोना काल के बाद यह लगातार तीसरी बार है, जब झूठी खबर फैलाई की शारदा सिन्हा जी का निधन हो गया.
'शारदा सिन्हा जी ठीक हैं' : अंशुमान ने कहा 'तितली उड़ी जो चली' गाने को अपनी आवाज देने वाली शारदा राजन का निधन हुआ है. इस खबर को सहारा बनाकर बार-बार शारदा जी के निधन की खबर वायरल कर देना गलत है. शारदा ठीक हैं. इस तरफ की खबरों से कंफ्यूजन हो जाता है. मुझे लोग फोन करते हैं कि आपकी मां का निधन हो गया. इसलिए आज मैं कह रहा हूं कि ये निंदनीय है.
पहली बार शारदा सिन्हा की मौत की अफवाह : 25 अगस्त, 2020 को पहली बार शारदा सिन्हा की मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई थी. दरअसल, मोतिहारी की एक महिला दारोगा, जिनका नाम शारदा सिन्हा था और पटना के एक अस्पताल में कोरोना से उनकी मौत हो गई थी. उसी दौरान शारदा सिन्हा को भी कोरोना हुआ था. महिला दारोगा की मौत की खबर को किसी ने सोशल मीडिया पर लोक गायिका शारदा सिन्हा की मौत बताकर अफवाह उड़ा दी, जो वायरल हो गई थी.
दूसरी बार शारदा सिन्हा की मौत की अफवाह : 5 सितंबर, 2022 लोक गायिका शारदा सिन्हा को लेकर सोशल मीडिया पर एक फेक खबर वायरल हुई. एक तस्वीर को पोस्ट कर लिखा गया कि शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. हालांकि बाद में यह खबर झूठी साबित हुई.