वाराणसी : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में रविवार काे आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह, उसके भाई संजय सिंह और 2 अज्ञात के खिलाफ सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना के अगले दिन यानी सोमवार काे गायक समर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'निशब्द, RIP' लिखकर श्रद्धांजलि भी दी थी. इसके बाद लोगों ने जमकर गायक काे ट्रोल किया.
सारनाथ थाना पुलिस अब तकनीकी तौर पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. आकांक्षा दुबे के मोबाइल फोन पर समर सिंह के मैसेजेस पड़े हैं. इसके अलावा लास्ट कॉल में भी संजय सिंह और समर सिंह के नंबर मिले हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसी चीजें भी सामने आई, जिसके कारण समर सिंह लोगों ने निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, समर सिंह ने आकांक्षा दुबे की मौत के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. घटना के अगले दिन यानी सोमवार काे अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने 'निशब्द, RIP, #akankshadubey' लिखकर श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद लोगों ने समर सिंह काे ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग उन्हें ही मौत का जिम्मेदार ठहराने लगे. इसके बाद इस ट्विट काे हटा दिया गया.
पुलिस के अनुसार रविवार को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की लाश होटल के कमरा नंबर 105 में मिली थी. पुलिस इसे सुसाइड मान कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही थी, लेकिन इन सबके बीच आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे सोमवार काे वाराणसी पहुंच गईं. उन्होंने गायक समर सिंह, उसके भाई संजय सिंह और 2 अज्ञात के खिलाफ सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवा दिया.
मधु दुबे ने समर सिंह पर बेटी को मारने-पीटने और हत्या करने का भी आरोप लगाया है. समर सिंह इसलिए भी शक के दायरे में हैं, क्योंकि आकांक्षा की मौत के बाद से उनका स्विच ऑफ है. पुलिस उनकी तलाश में है. माना जा रहा है कि इस समय समर बिहार में हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए बिहार भी जा सकती है. समर सिंह भोजपुरी सिंगर होने के साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं. अखिलेश यादव समेत अन्य सपा नेताओं से उसकी नजदीकी भी मानी जाती है. होली पर समाजवादी रंग को लेकर गानों का एक एलबम भी रिलीज किया गया था. फिलहाल समर सिंह और उनके भाई को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाईं गईं हैं.
यह भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार, लाडली को देख मां हुई बेसुध