नई दिल्ली : काेराेना महामारी के बीच विदेश से लगातार मेडिकल उपकरण भेजे जा रहे हैं. आज तीन भारतीय नौसैनिक युद्धपोत (आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र) पहुंचा.
इसके जरिए चार 27-(मीट्रिक टन) ऑक्सीजन से भरे कंटेनर, आठ 20 (टन) क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक (खाली), 900 भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर, 3,150,000 सिलेंडर (खाली) पहुंचाए गए. इसके अलावा 10,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, 54 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 450 पीपीई किट भी शामिल हैं. यह मेडिकल उपकरण और दवाइयां कतर, कुवैत और सिंगापुर की तरफ से भेजे गए हैं.
जानकारी के मुताबकि, सिंगापुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आठ 20 (टन) क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक (खाली) 3,150 ऑक्सीजन सिलेंडर (खाली), 500 भरा ऑक्सीजन सिलेंडर, 07 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 10,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट और 450 पीपीई किट भेजी गई है.
वहीं कर्नाटक के न्यू मैंगलोर में दो 27 (मीट्रिक टन) ऑक्सीजन से भरे कंटेनर, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स कतर और कुवैत से भेजे गए हैं.
इसे भी पढ़ें : कोरोना मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस कवक संक्रमण, केंद्र ने जारी किया परामर्श
जबकि कतर से मुंबई काे दो 27-मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे कंटेनर भेजे गए हैं.